16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : निजी लैब को 800 रुपये में मिल रहा है जांच किट, लोगों से वसूल रहे “2400

आरटीपीसीआर जांच में उपयोग होनेवाले किट की कीमत आधी होने के बावजूद राज्य में अब भी 2,400 रुपये में ही जांच हो रही है. विशेषज्ञों की मानें तो पहले जिस किट की कीमत 1,200 से 1,300 रुपये थी, उसकी कीमत घट कर अधिकतम 800 रुपये तक आ गयी है.

राजीव पांडेय, रांची : आरटीपीसीआर जांच में उपयोग होनेवाले किट की कीमत आधी होने के बावजूद राज्य में अब भी 2,400 रुपये में ही जांच हो रही है. विशेषज्ञों की मानें तो पहले जिस किट की कीमत 1,200 से 1,300 रुपये थी, उसकी कीमत घट कर अधिकतम 800 रुपये तक आ गयी है. कीमत कम होने के बावजूद राज्य के निजी जांच लैब पुरानी कीमत ही वसूल रहे हैं, क्योंकि सरकार द्वारा नयी कीमत निर्धारित नहीं की जा रही है.

देश में आरटीपीसीआर किट की कीमत हो गयी आधी, रांची में पुरानी दर पर ही जांच

शीघ्र ही निजी लैब में आरटीपीसीआर जांच की नयी दर निर्धारित की जायेगी: स्वास्थ्य सचिव

एक निजी जांच लैब संचालक ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच में दो किट का उपयाेग होता है. एक किट स्ट्रेक्शन व दूसरा पीसीआर किट हाेता है. पहले दोनों किट 1,200 से 1,300 रुपये मेें आता था. जांच की उसी दर काे आधार बनाते हुए सरकार ने 2,400 रुपये दर निर्धारित किया था. वर्तमान में कई कंपनी किट का निर्माण करने लगी हैं. ऐसे में प्रतियोगिता का बाजार हो गया है.

पूर्व में जांच लैब को किट उपलब्ध करानेवाली कंपनी अब उनको 600 से 800 रुपये में किट उपलब्ध करा रही हैं. वहीं, सरकारी अस्पताल के एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट ने बताया कि किट की कीमत कम हो गयी है, इसलिए जांच दर कम होनी चाहिए. किट का खर्च, स्टाफ का खर्च व लाभ जोड़ दें तो तो जांच दर 1,200 रुपये निर्धारित की जा सकती है. गौरतलब है कि अधिक से अधिक लोगों की जांच के लिए राज्य सरकार ने पांच निजी जांच लैब को आरटीपीसीआर जांच की अनुमति दी है. आरटीपीसीआर जांच में दो किट का उपयाेग होता है, पहले दोनों किट “1200 से “1300 में आता था.

हरियाणा व ओड़िशा में जांच की कीमत कम : हरियाणा व ओड़िशा ने आरटीपीसीआर से कोरोना जांच की दर को कम कर दिया है. ओड़िशा सरकार ने जांच दर 1,200 कर दिया है, तो हरियाणा सरकार ने निजी जांच एजेंसी पाथकाइंड की दर को कम करते हुए 1,600 रुपये तय की है, लेकिन यह निजी जांच एजेंसी झारखंड में अब भी 2,400 रुपये ले रही है.

इन कंपनियों की किट का हाे रहा है उपयोग : झारखंड के सरकारी अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच में माइलैब व पी भोगीलाल के किट को सप्लाई की जाती है. वहीं, निजी जांच लैब बायोरेड, टीवीट्राॅन व ऑस्कर आदि कंपनियों से आरटीपीसीआर किट मंगाते हैं. विशेषज्ञों ने बताया कि इन सभी किट की कीमत वर्तमान में अधिकतम 800 रुपये तक है.

आरटीपीसीआर जांच किट की कीमत कम हुई है, इसकी जानकारी है. राज्य में निजी लैब में आरटीपीसीआर जांच की कीमत पर कैपिंग करने पर मंथन चल रहा है. शीघ्र ही जांच की नयी दर निर्धारित कर दी जायेगी.

– डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, स्वास्थ्य सचिव

Post by : Prirtish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें