कोरोना स्क्रीनिंग में ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों की हुई जांच, टीबी के 16430 मरीज पाये गये, जानें बीपी और शुगर के कितने मरीज

इसमें टीबी के 16430, डायबिटीज(मधुमेह) के 116864 और 118166 बीपी व दिल की बीमारी से पीड़ित लोग पाये गये हैं. वहीं, कुल 206486 लोगों को जांच कराने का परामर्श दिया गया है. यह जानकारी रविवार को स्वास्थ्य विभाग के आइइसी विंग के नोडल अॉफिसर सुधीर त्रिपाठी ने पत्रकारों को दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2021 12:21 PM

Coronavirus Screening In jharkhand रांची : स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य के ग्रामीण इलाकों चलाये जा रहे कोरोना स्क्रीनिंग कार्यक्रम में 25 मई से पांच जून तक कुल 52,17,688 घरों का सर्वे किया गया है. इसमें 2,58,99,617 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी है.

इसमें टीबी के 16430, डायबिटीज(मधुमेह) के 116864 और 118166 बीपी व दिल की बीमारी से पीड़ित लोग पाये गये हैं. वहीं, कुल 206486 लोगों को जांच कराने का परामर्श दिया गया है. यह जानकारी रविवार को स्वास्थ्य विभाग के आइइसी विंग के नोडल अॉफिसर सुधीर त्रिपाठी ने पत्रकारों को दी.

श्री त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना स्क्रीनिंग कार्यक्रम में 35 बच्चे भी संक्रमित पाये गये हैं, जिसमें शून्य से एक साल के तीन बच्चे, एक से छह साल के तीन बच्चे और छह से 18 साल के 35 बच्चे संक्रमित पाये गये है. स्क्रीनिंग के बाद 10 व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में भेजा गया है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य के ग्रामीण इलाकों 25 मई से पांच जून तक चलाया गया स्क्रीनिंग कार्यक्रम

एक लाख 16 हजार 864 मधुमेह के मरीज मिले

एक लाख 18 हजार 166 बीपी के मरीज भी चिह्नित

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version