Coronavirus Update News: झारखंड में कोरोना संक्रमण का मामला धीरे-धीरे फिर बढ़ने लगा है. राज्य में कोरोना का एक्टिव केस 300 के पार पहुंच गया है. वहीं, राजधानी रांची में 119 एक्टिव केस हो गये हैं. राजधानी में बढ़ते कोरोन संक्रमण के मामले को देखते हुए डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में जिला कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को हुई. इस बैठक में कोविड-19 जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया गया. वहीं, लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की गयी.
जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर बनाए गए सभी कोषांगों के साथ डीसी छवि रंजन ने बैठक की. इसमें सभी सेल के सीनियर पदाधिकारियों के साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक के दौरान डीसी ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट के साथ वैक्सीनेशन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. साथ ही जिला में जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन, रांची से जांच टीम के बारे में जानकारी हासिल करते हुए उन्होंने टेस्टिंग सेल के पदाधिकारी को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
राज्य में 308 एक्टिव केस
वर्तमान में राजधानी रांची में 119 एक्टिव केस है. इसके अलावा देवघर में 64, पूर्वी सिंहभूम में 46 और हजारीबाग में एक्टिव केस की संख्या 20 हो गयी है. इसके अलावा 12 जिलों में इकाई अंक में एक्टिव केस है. वहीं, आठ जिले कोरोना फ्री है. इन जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है.
Also Read: Jharkhand: सभी स्कूलों में लगाये जाएंगे कोरोना वैक्सीनेशन कैंप, रांची डीसी ने दिये सख्त निर्देश
इन जिलों में इकाई अंक में है कोरोना केस
कोरोना संक्रमण की रफ्तार जहां रांची, देवघर समेत पूर्वी सिंहभूम और हजारीबाग में बढ़ रही है, वहीं राज्य के कई जिले हैं, जहां इकाई अंक में कोरोना संक्रमण का मामला है. इन जिलों में बोकारो में एक्टिव केस नौ, धनबाद में छह, गुमला में चार, कोडरमा और रामगढ़ में तीन-तीन, खूंटी, पलामू और पश्चिमी सिंहभूम में दो-दो तथा चतरा, गिरिडीह, गोड्डा और जामताड़ा में एक-एक एक्टिव केस है.
ये जिले हैं कोरोना फ्री
राज्य में कोरोना संक्रमण का एक्टिव केस भले बढ़े हैं, लेकिन आज भी कई जिले हैं जहां एक भी एक्टिव केस नहीं. इन जिलों में दुमका, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, साहिबगंज, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं है.
Posted By: Samir Ranjan.