झारखंड में Coronavirus का खौफ : रजरप्पा मंदिर में विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक, कोर्ट से लोगों को निकाला, विधानसभा में था ऐसा नजारा

coronavirus threat bans entry of foreing nationals in rajarappa temple people ousted from civil court of ranchi रांची : दुनिया के डेढ़ सौ देशों को डराने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) का खौफ झारखंड (Jharkhand) में भी दिखने लगा है. धार्मिक स्थलों से लेकर कोर्ट-कचहरी तक में इसका असर देखा जा रहा है. यहां तक कि झारखंड विधानसभा (Jharkhand Vidhan Sabha) में भी विशेष एहतियात बरती जा रही है. झारखंड के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा (Rajarappa) में मां छिन्नमस्तिका के मंदिर (Maa Chinnamastike Temple) में विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.

By Mithilesh Jha | March 18, 2020 12:15 PM

रांची : दुनिया के डेढ़ सौ देशों को डराने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) का खौफ झारखंड (Jharkhand) में भी दिखने लगा है. धार्मिक स्थलों से लेकर कोर्ट-कचहरी तक में इसका असर देखा जा रहा है. यहां तक कि झारखंड विधानसभा (Jharkhand Vidhan Sabha) में भी विशेष एहतियात बरती जा रही है. झारखंड के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा (Rajarappa) में मां छिन्नमस्तिका के मंदिर (Maa Chinnamastike Temple) में विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.

जिला प्रशासन ने विदेशी नागरिकों के मंदिर में प्रवेश पर रोक से संबंधित आदेश भी जारी कर दिये हैं. रामगढ़ जिला के उपायुक्त संदीप सिंह ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ‘कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए रजरप्पा समेत जिले के सभी मंदिर, चर्च और गुरुद्वारा में विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक है.’

इसके बाद से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ कम होती जा रही है. रामगढ़ जिला के ही लोकप्रिय पर्यटन स्थल पतरातू में स्थित पतरातू लेक रिसोर्ट को पर्यटन विभाग ने 14 अप्रैल तक बंद कर दिया है. इस अवधि में रिसोर्ट पूरी तरह बंद रहेगा. ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उच्चस्तरीय बैठक के बाद विधानसभा में सभी स्कूल, कॉलेज, मॉल व पर्यटन स्थलों को 14 अप्रैल, 2020 तक बंद करने के निर्देश जारी किये थे.

झारखंड में coronavirus का खौफ : रजरप्पा मंदिर में विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक, कोर्ट से लोगों को निकाला, विधानसभा में था ऐसा नजारा 6

इधर, राजधानी रांची में सिविल कोर्ट से बुधवार (18 मार्च, 2020) को लोगों को बाहर निकाल दिया गया. कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते सीमित लोगों को कोर्ट में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. हाइकोर्ट ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 15 दिन तक सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई होगी. इस दौरान कोर्ट परिसर में लोगों का जमावड़ा नहीं होना चाहिए.

झारखंड में coronavirus का खौफ : रजरप्पा मंदिर में विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक, कोर्ट से लोगों को निकाला, विधानसभा में था ऐसा नजारा 7

विधानसभा में भी कोरोना वायरस का खौफ स्पष्ट दिखा. सभी विधायकों ने मास्क लगा रखे हैं और अंदर जाने से पहले सैनीटाइजर से अपने हाथों को स्वच्छ किया. प्रशासन लगातार आम लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहा है. अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. सभी जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाये जा रहे हैं.

झारखंड में coronavirus का खौफ : रजरप्पा मंदिर में विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक, कोर्ट से लोगों को निकाला, विधानसभा में था ऐसा नजारा 8

नेपाल हाउस स्थित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय के अंदर और बाहर केमिकल का छिड़काव किया गया. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने मास्क लगा रखे थे. स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों से पूरी एहतियात बरतने की अपील की है, ताकि कोरोना को हराया जा सके.

झारखंड में coronavirus का खौफ : रजरप्पा मंदिर में विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक, कोर्ट से लोगों को निकाला, विधानसभा में था ऐसा नजारा 9
झारखंड में coronavirus का खौफ : रजरप्पा मंदिर में विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक, कोर्ट से लोगों को निकाला, विधानसभा में था ऐसा नजारा 10

Next Article

Exit mobile version