Loading election data...

Coronavirus Update: रांची में मिले रिकॉर्ड 412 पॉजिटिव, रिम्स के 11 जूनियर डॉक्टर व कर्मचारी भी संक्रमित

राजधानी में शनिवार को रिकॉर्ड 412 कोरोना संक्रमित मिले. जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा शनिवार को 720 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 261 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. संक्रमितों में रिम्स के 11 जूनियर डॉक्टर व कर्मचारी भी शामिल हैं. वहीं रांची के विभिन्न निजी लैब व रिम्स में ट्रूनेेट मशीन से हुई जांच में करीब 47 व सदर अस्पताल में हुई जांच में 104 पॉजिटिव मिले. सीएम हाउस से 40 लोग पॉजिटिव मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2020 12:57 AM

रांची : राजधानी में शनिवार को रिकॉर्ड 412 कोरोना संक्रमित मिले. जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा शनिवार को 720 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 261 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. संक्रमितों में रिम्स के 11 जूनियर डॉक्टर व कर्मचारी भी शामिल हैं. वहीं रांची के विभिन्न निजी लैब व रिम्स में ट्रूनेेट मशीन से हुई जांच में करीब 47 व सदर अस्पताल में हुई जांच में 104 पॉजिटिव मिले. सीएम हाउस से 40 लोग पॉजिटिव मिले.

इन इलाके से मिले संक्रमित : होटवार जेल, जज कॉलोनी, सीएम हाउस, एनएचएम नामकुम, रातू रोड, पुलिस लाइन व ग्रामीण इलाके से संक्रमित मिले हैं. संक्रमितों को बेड की आवश्यकता के हिसाब से भर्ती कराया गया है. शेष संक्रमितों को रविवार को भर्ती कराया जायेगा. रिम्स के संक्रमित डॉक्टर और कर्मियों को एसिम्टोमैटिक वार्ड में भर्ती कराया गया है.

104 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ

रांची में शनिवार को 104 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. जिले में अब तक 1,460 लोग स्वस्थ हाेकर घर जा चुके हैं. रांची जिला में कुल एक्टिव केस की संख्या 2075 है.

रिम्स में एसिम्टोमैटिक बेड बढ़ाने पर चर्चा : रांची जिला में एसिम्टोमैटिक संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने रिम्स में बेड बढ़ाने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को विचार-विमर्श किया गया, लेकिन यह फैसला नहीं हाे सका कि बेड की संख्या कहां बढ़ायी जाये. गौरतलब है कि पहले से रिम्स में एसिम्टाेमैटिक संक्रमितों के लिए 36-36 बेड का दो वार्ड तैयार है.

Next Article

Exit mobile version