झारखंड में कोरोना से चार की मौैत
झारखंड में शनिवार को रिम्स में दो और जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव दो बुुजुर्ग की मौत हो गयी है. शनिवार को दिन में सोनारी खूंटाडीह निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत टीएमएच में हो गयी थी. शाम में साकची के एक फ्लैट एरिया की 88 वर्षीय महिला मौत के बाद पॉजिटिव पायी गयी है.
-
रिम्स में दो और जमशेदपुर में दो की हुई मौत
-
झारखंड में एक दिन में सबसे अधिक मौत
-
अब तक 19 संक्रमितों की हो चुकी है मौत
रांची : झारखंड में शनिवार को रिम्स में दो और जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव दो बुुजुर्ग की मौत हो गयी है. शनिवार को दिन में सोनारी खूंटाडीह निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत टीएमएच में हो गयी थी. शाम में साकची के एक फ्लैट एरिया की 88 वर्षीय महिला मौत के बाद पॉजिटिव पायी गयी है.
एक दिन में चार की मौत अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 19 हो गयी है. रिम्स में जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनमें एक खूंटी का रहनेवाला है, वहीं दूसरी साहिबगंज की महिला है. खूंटी के जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह 14 दिन से रिम्स में भर्ती था.
बुधवार को इस बुजुर्ग मरीज की कोरोना रिपोर्ट आयी, जिसमें उन्हें पॉजिटिव बताया गया था. शनिवार को उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. शनिवार को 38 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 34 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अबतक 2741 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. 19 की मौत हो चुकी है. 2035 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव केस 687 है.
रांची में डॉक्टर सहित छह संक्रमित: राजधानी में शनिवार को कचहरी के रहनेवाले एक डॉक्टर सहित छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें ओरमांझी की महिला व हटिया का युवक भी शामिल है. दो रिम्स में भर्ती मरीज भी संक्रमित है.
शनिवार को पूर्वी सिंहभूम से 13, धनबाद से चार, पलामू से तीन, देवघर,हजारीबाग, प.सिंहभूम व सरायकेला से दो-दो, लोहरदगा,बोकारो,गिरिडीह व पाकुड़ से एक-एक मिले हैं. शनिवार को 34 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें पूर्वी सिंहभूम से 14, धनबाद से 11, पलामू से छह, चतरा से तीन
2768 सैंपल की हुई जांच
शनिवार को झारखंड में 3366 लोगों के सैंपल लिये गये. इसमें 2768 की जांच की गयी. अब तक पूरे राज्य में एक लाख 55 हजार 877 सैंपल लिये गये हैं. इसमें एक लाख 54 हजार 618 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 1259 सैंपल है. शनिवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 74.29 फीसदी हो गयी. वहीं मरीजों का ग्रोथ रेट 2.26 प्रतिशत है. मरीजों के दोगुना होने की दर 30.99 दिन है और मृत्यु दर 0.65 प्रतिशत है.