रांची : झारखंड में अबतक कुल 20 लाख 29 हजार 744 की कोराना जांच हुई है. इनमें 78,935 संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं, 670 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 65,839 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय राज्य में एक्टिव केस 12,426 हैं. शनिवार को राज्य में 1226 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं और 1324 स्वस्थ हुए.
वहीं, छह संक्रमितों की मौत हो गयी. मृतकों में जमशेदपुर से दो, बोकारो, धनबाद, रामगढ़ और सरायकेला से एक-एक मरीज शामिल हैं. शनिवार को 30,152 सैंपल की जांच हुई है. इस समय बैकलॉग में 13,108 सैंपल हैं.
रांची से मिले सर्वाधिक 425 संक्रमित : शनिवार को राज्य में मिले नये संक्रमितों में सबसे ज्यादा 425 रांची के हैं. बोकारो से 67, चतरा से छह, देवघर से 36,धनबाद से 50, दुमका से 18, जमशेदपुर से 214, गढ़वा से 23,गिरिडीह से आठ, गोड्डा से 41, गुमला से 13, हजारीबाग से 29, जामताड़ा से 24, खूंटी से 20, कोडरमा से 24,लातेहार से 11, लोहरदगा से सात, पाकुड़ से 38, पलामू से 33, रामगढ़ से 25, साहिबगंज से 11, सरायकेला से 35, सिमडेगा से पांच और पश्चिमी सिंहभूम से 63 संक्रमित मिले हैं.
झारखंड में शुक्रवार को 1324 मरीज स्वस्थ हो गये. स्वस्थ होनेवालों में बोकारो से सात, देवघर से 40, धनबाद से 123, दुमका से 11, जमशेदपुर से 263, गढ़वा से 34, गोड्डा से 66, गुमला से 18, हजारीबाग से 129, जामताड़ा से 16, लोहरदगा से 25, पलामू से 24, रामगढ़ से 36, रांची से 318, साहिबगंज से 50, सरायकेला से 36, सिमडेगा से 56 तथा पश्चिमी सिंहभूम से 72 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया. रिकवरी रेट 83.40 प्रतिशत : झारखंड में रिकवरी रेट 83.40 प्रतिशत हो गया है, जबकि राष्ट्रीय औसत 82.10 प्रतिशत है.
रांची. कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए शनिवार को रांची जिला प्रशासन द्वारा 25 जगहों पर कोरोना जांच कैंप लगाया गया. इसमें 3171 लोगों ने सैंपल दिया, जबकि 134 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. शनिवार को शहरी क्षेत्रों में 10 और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 कैंप लगाये गये थे. ग्रामीण क्षेत्रों में काफी संख्या में लोगों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया. वहीं, शहरी क्षेत्रों में सैंपल देनेवालों की संख्या काफी कम रही.
जिला स्कूल में 141, राम लखन सिंह यादव कॉलेज (कोकर) में 137, डोरंडा कॉलेज में 175, जगन्नाथपुर क्लब (धुर्वा) में 111, तरुण विकास मध्य विद्यालय (चुटिया) में 71, पहाड़ी मंदिर के पास में 05, हनुमान मंदिर (रातू रोड) में 54, सैनिक मार्केट में 02, मारवाड़ी भवन में 95, रांची प्रेस क्लब (करमटोली) में 71 लोगों ने सैंपल दिये.
कांके शिव मंदिर परिसर में 336, रातू तिगरा पंचायत भवन में 55, मांडर ब्राम्बे बाजार में 150, बुढ़मू निलय कॉलेज (ठाकुर गांव) में 128, खलारी बमने पंचायत भवन में 244, चान्हो बलसोकरा पंचायत में 217, बेड़ो चचकोपी में 75, इटकी में 32, नगड़ी जल छाजन प्रशिक्षण केंद्र में 54, नामकुम मध्य विद्यालय में 289, अनगड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 237, सिल्ली मुरी चेकपोस्ट में 129, ओरमांझी पंचायत भवन जेडिया में 178, लापुंग ककरिया मिडिल स्कूल में 34, बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में 154 लोगों ने सैंपल दिये.
रविवार को भी शहर में सात जगहों पर कोरोना जांच कैंप लगेगा. जिला स्कूल, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, धुर्वा स्थित गोल चक्कर, चुटिया स्थित तरुण विकास मध्य विद्यालय महादेव टोली, खादगढ़ा बस स्टैंड, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट.
posted by : sameer oraon