रांची : दो अक्तूबर को झारखंड में 2.61 प्रतिशत की दर से संक्रमित मिले हैं. 28100 सैंपल की जांच हुई और 736 संक्रमित मिले हैं. यानी प्रत्येक एक सौ लोगों की जांच में दो से अधिक संक्रमित मिले हैं. इसमें भी 306 संक्रमित केवल रांची जिले मिले हैं. जमशेदपुर से इस बार एक सौ से कम 67 संक्रमित मिले हैं.
शेष अन्य जिलों में 50 से भी कम संक्रमित मिले हैं. वहीं, आठ मरीजों की मौत हो गयी है. जमशेदपुर व रांची से तीन-तीन तथा धनबाद व पलामू से एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है. राज्य में अबतक 729 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
अब तक राज्य में 85400 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 73428 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 11243 है. शुक्रवार को 967 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. राजधानी रांची की बात करें, तो अबतक यहां 19669 संक्रमित मिल चुके हैं. जिसमें 16222 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 122 की मौत हो चुकी है. इस समय रांची जिले में एक्टिव केस 3325 है.
झारखंड में मरीजों का रिकवरी रेट 85.98 प्रतिशत हो गया है. वहीं मृत्यु दर 0.85 प्रतिशत है.
झारखंड में अबतक 2328266 सैंपल लिये गये हैं और 2320493 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 7773 सैंपल हैं.
जिला संक्रमित स्वस्थ हुए
बोकारो 30 14
चतरा 03 00
देवघर 23 44
धनबाद 25 63
दुमका 05 24
जमशेदपुर 67 235
गढ़वा 25 11
गिरिडीह 12 00
गोड्डा 11 30
गुमला 21 21
हजारीबाग 36 34
जामताड़ा 04 00
posted by : sameer oraon