राज्य में सोमवार को कोरोना के नये संक्रमितों से ज्यादा संख्या स्वस्थ होकर घर जाने वालों की रही. कोरोना के 816 नये संक्रमित मिले, वहीं 1,284 संक्रमितों ने कोरोना को मात भी दी.
नये संक्रमिताें में सबसे ज्यादा 319 रांची के हैं. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम में 70, बाेकारो में 50, धनबाद में 43,पसिंहभूम में 27, चतरा में आठ, देवघर में सात, दुमका में आठ,गढ़वा में 35,गिरिडीह में 22,गोड्डा में नौ, गुमला में 12, हजारीबाग में 20,जामताड़ा में छह, खूंटी में 32,कोडरमा में तीन, लातेहार में 11, लाेहरदगा में नौ, पाकुड़ मेें सात, पलामू में 18, रामगढ़ में 28, साहेबगंज में आठ,सरायकेला में 47 व सिमडेगा में 17 नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमिताें की कुल संख्या 88,026 हो गयी है. वहीं अभी एक्टिव केस 10,436 है.
इधर, सोमवार को राज्य भर में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी, इनमेंं रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद व प.सिंहभूम के एक-एक संक्रमित शामिल हैं. इन्हें मिला कर राज्य में कोरोना सेे मरने वालों की कुल संख्या 747 हो गयी है.
स्वस्थ होने वालों में सबसे सबसे ज्यादा रांची में 478, पूर्वी सिंहभूम में 236, देवघर में 14, धनबाद में 100, दुकमा में 24, गढ़वा में 48, गिरिडीह 29, गोड्डा में 25, गुमला में 2, हजारीबाग के 32, जामताड़ा के चार, खूंटी के 36, कोडरमा के 45, लातेहार के 35, लोहरदगा के 31, पलामू के 34, रामगढ़ के 30, साहेबगंज के तीन व पसिंहभूम के 37 संक्रमित शामिल हैं. इसके साथ ही संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 76,843 हो गयी है.
posted by : sameer oraon