रांची : राज्यभर मे मंगलवार को 847 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें केवल रांची से ही 280 संक्रमित मिले हैं. पश्चिमी सिंहभूम में 116 संक्रमित मिले हैं. पाकुड़ में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. राज्य में 35954 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 2.35 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. वहीं 1246 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. अबतक राज्य में 88873 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 78089 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 10027 हैं.
दूसरी आेर, मंगलवार को राज्य में कोरोना से 10 मरीजों की मौत हो गयी है. इनमें रांची से ही पांच मरीजों की मौत हो गयी है. वहीं जमशेदपुर से तीन, गिरिडीह व कोडरमा से एक-एक मरीजों की मौत हो गयी है. मंगलवार को बोकारो से 51, चतरा से दो, देवघर से 30, धनबाद से 42, दुमका से 10, जमशेदपुर से 95, पलामू से 26, रामगढ़ से 28, सरायकेला से 33 संक्रमित मिले हैं.
रिकवरी रेट 87.86 प्रतिशत : झारखंड में रिकवरी रेट 87.86 प्रतिशत हो गया है. जबकि राष्ट्रीय औसत 84.70 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के दोगुने होने की दर देश में 55.36 दिन है, झारखंड में 65.67 दिन है.
posted by : sameer oraon