16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus update in jharkhand: रविवार को 933 नये संक्रमित मिले, रांची में सर्वाधिक 374

झारखंड में रविवार को कोरोना के 933 नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि

राज्य में रविवार को कोरोना के 933 नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. नये संक्रमिताें में सबसे ज्यादा रांची के 374 हैं. वहीं नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, जिनमेंं तीन रांची के थे. हालांकि, तीनों संक्रमित को गंभीर बीमारी भी थी. रविवार को हुई नौ मौत में से रांची में तीन, लातेहार में दो, पूर्वी सिंहभूम में दो तथा चतरा व प.सिंहभूम में एक-एक मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल मौत की संख्या 743 हो गयी है.

राज्य में कहां से मिले कितने संक्रमित:

रविवार को पूर्वी सिंहभूम में 74, पश्चिमी सिंहभूम में 64, धनबाद में 55, कोबारो में 49, गोड्डा मेें 32, देवघर में 30, हजारीबाग में 31, लातेहार में 31, गुमला में 26, रामगढ़ में 22, सरायकेला में 21, गिरिडीह में 18, जामताड़ा में 18, खूंटी में 17, कोडरमा में 17, गढ़वा में 14, दुमका में 10, साहेबगंज में 10, चतरा में सात, पाकुड़ में छह, सिमडेगा में पांच व पलामू में दो नये संक्रमित मिले हैं. इस तरह अब राज्य में कोरोना संक्रमिताें की कुल संख्या 75,531 हो गयी है. इनमेंं से 10,936 केस एक्टिव हैं.

राहत की खबर यह है कि रविवार को राज्य भर मेें 907 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए. स्वस्थ होनेवालों में सबसे ज्यादा रांची में 291, पूर्वी सिंहभूम में 119, बोकारो में 69, पश्चिमी सिंहभूम में 53, गोड्डा में 50, देवघर में 44, गढ़वा में 42, हजारीबाग मेें 39, कोडरमा में 38, चतरा में 34, धनबाद में 29, सिमडेगा में 27, रामगढ़ में 20,सरायकेला में 19, जामताड़ा में 11, गुमला में 10, दुमका में सात, साहेबगंज में चार व खूंटी का एक संक्रमित शामिल हैं. कोरोना को हरा कर राज्य भर में स्वस्थ होने वालों की संख्या 75,531 पहुंच गयी है.

राज्य में रिकवरी रेट 86.60% पहुंचा, देश में 84.10%

राज्य का रिकवरी दर 86. 60% पहुंच गया है. वहीं देश का रिकवरी रेट 84.10% है. जारकारी के अनुसार राज्य का रिकवरी दर तेजी से बढ़ रहा है. राहत की बात यह भी है कि राज्य में मृत्यु दर 0.85 है, जो राष्ट्रीय दर से बहुत कम है.

1564 की हुई जांच, 71 निकले पॉजिटिव

रांची. कोरोना पर नियंत्रण के लिए रांची जिला प्रशासन द्वारा रविवार से शहर में आठ जगहों पर व ग्रामीणाें के लिए 14 अंचलों में नि:शुल्क कोरोना जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान शिविर में कुल 1564 लोगों की जांच हुई, जिसमें 71 पॉजिटिव पाये गये. प्रशासन का यह कैंप अब इन जगहों पर प्रतिदिन तब तक लगा रहेगा, जब तक यहां लाेग जांच कराने के लिए आते रहेंगे.

शहरी क्षेत्र में बनाये सेंटर में कितनों का लिया गया सैंपल : गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल बरियातू- 48, जिला स्कूल रांची- 101, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल डोरंडा- 91, गवर्नमेंट कॉलेज कल्याणपुर- 48, मोरिया बैंक्वेट हॉल रातू रोड- 82, बिरला मैदान रांची- 43, तरुण विकास स्कूल चुटिया- 86, प्राइमरी स्कूल कर्बला चौक- 45

ग्रामीण क्षेत्रों में कितने लोगों ने करायी जांच : चान्हो- 109, मांडर- 79, नगड़ी- 35, सोनाहातू- 39, सिल्ली- 97, खलारी- 104, बुंडू- 28, बुढ़मू- 10, रातू- 100, कांके- 110, अनगड़ा- 103, नामकुम- 100, बेड़ो- 71, ओरमांझी- 35

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें