रांची : झारखंड और बिहार में कोरोना संक्रमण की दर दो प्रतिशत से नीचे हो गयी है. 12 से 18 अक्तूबर के बीच स्वास्थ्य विभाग की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार झारखंड, उत्तरप्रदेश, असम, बिहार और मिजोरम ऐसे राज्य हैं, जहां संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे रही है. संक्रमण दर प्रति एक सौ टेस्ट में मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों के औसत से निकाली जाती है.
रिपोर्ट के अनुसार, देश में संक्रमण दर 5.96 प्रतिशत है. वहीं झारखंड समेत इन पांच राज्यों में देश के राष्ट्रीय औसत से आधे से भी कम संक्रमित मिल रहे हैं. झारखंड में संक्रमण दर 1.84 प्रतिशत है. वहीं यूपी में 1.45 प्रतिशत, असम में 1.44, बिहार में 1.07 व मिजोरम में 0.91 प्रतिशत है. दूसरी ओर गोवा में सबसे अधिक 22.24 प्रतिशत संक्रमण दर है. महाराष्ट्र में 13.54 प्रतिशत है.
इन पांच राज्यों में टेस्ट भी ज्यादा हुए हैं, पर उस तुलना में केस कम मिले हैं. यूपी में 12 से 18 अक्तूबर के बीच 12 लाख 48 हजार 611 टेस्ट हुए और 18167 केस मिले, बिहार में सात लाख 31 हजार 738 टेस्ट हुए और 7832 केस मिले, असम में चार लाख 80 हजार 477 टेस्ट हुए और 6926 केस मिले, झारखंड में दो लाख सात हजार 509 टेस्ट हुए और 3827 केस मिले हैं.
महाराष्ट्र में 12 से 18 अक्तूबर के बीच चार लाख 95 हजार 882 टेस्ट हुए और 67,155 नये केस मिले हैं. वहीं कर्नाटक में सात लाख 15 हजार 554 टेस्ट हुए और 55277 केस मिले हैं.
राज्य टेस्ट पॉजिटिव प्रतिशत
यूपी 1248611 18167 1.45
बिहार 731738 7832 1.07
असम 480477 6926 1.44
झारखंड 207509 3827 1.84
मिजोरम 7589 69 0.91
गोवा 22.24
नगालैंड 17.97
सिक्किम 17.30
केरल 15.27
महाराष्ट्र 13.54
लद्दाख 12.93
राजस्थान 10.62
छत्तीसगढ़ 10.45
प. बंगाल 8.81
कर्नाटक 7.73
हिमाचल प्रदेश 7.51
मध्य प्रदेश 7.37
अरुणाचल प्रदेश 7.06
अन्य राज्यों में क्या है संक्रमण दर
चंडीगढ़ 6.42
दिल्ली 5.91
मेघालय 5.87
पुंडुचेरी 5.60
अांध्र प्रदेश 5.52
तमिलनाडु 4.97
ओड़िशा 4.94
हरियाणा 4.82
उत्तराखंड 3.72
तेलंगाना 3.52
जम्मू-कश्मीर 2.62
गुजरात 2.25
पंजाब 2.08
posted by : sameer oraon