रांची : राज्य सरकार द्वारा होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने की अनुमति मिलने के बाद ज्यादातर संक्रमित घर में रह कर ही इलाज कराना पसंद कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें, तो राज्य में 2,714 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करानेवालों में सबसे अधिक संख्या रांची जिले की है. रांची जिला में 1,177 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं.
वहीं बोकारो में 304, पूर्वी सिंहभूम में 242, धनबाद में 232, सरायकेला में 130, दुमका में 107, हजारीबाग में 100, रामगढ़ में 72, खूंटी में 65, लोहरदगा में 51, चतरा में 47, साहेबगंज में 41, प सिंहभूम में 33, गुमला में 27, सिमडेगा में 26,जामताड़ा में 18, पलामू में 16, कोडरमा में 14, गोड्डा में आठ व लातेहार में चार संक्रमित होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं.
वहीं देवघर, गढ़वा, गिरिडीह व पाकुड़ में एक भी संक्रमित होम अाइसोलेशन में नहीं है. देवघर में 96, गढ़वा में 56, गिरिडीह में 69 व पाकुड़ में 53 कोरोना संक्रमित हैं, जो जिला अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं.
posted by : sameer oraon