22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

coronavirus update jharkhand : राज्य में 383 संक्रमित मिले, रांची में दो की मौत

झारखंड में कोरोना के नये मामले

रांची : झारखंड में शनिवार को 383 नये पॉजिटिव मिले हैं. रांची से अक्तूबर माह में पहली बार सौ से कम 86 संक्रमित मिले हैं और 133 स्वस्थ हुए हैं. इस समय रांची में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1893 है. वहीं, रांची में दो संक्रमितों की मौत भी हो गयी है. राज्यभर में अबतक कुल 864 की मौत हो चुकी है.

मौत के मामले में जमशेदपुर में सबसे अधिक 328 मरीजों की मौत हो चुकी है. रांची में 169 की मौत हो चुकी है. राज्य में अबतक कोरोना के कुल 99428 पॉजिटिव मिले चुके हैं. इनमें 92598 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय कुल एक्टिव केस 5966 है. शनिवार को रांची से सर्वाधिक 86 संक्रमित मिले हैं. बोकारो से 40,धनबाद से 50, पूर्वी सिंहभूम से 48, गढ़वा से 28, खूंटी से 21 व पश्चिमी सिंहभूम से सात नये संक्रमित मिले हैं.

तीन जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिले : शनिवार को गिरिडीह, पाकुड़ और पलामू में कोई संक्रमित नहीं मिला है. जामताड़ा में एक संक्रमित मिला है. 30.87 लाख की हो चुकी है जांच : झारखंड में 24 मार्च से लेकर अबतक 30 लाख 87 हजार 671 लोगों की जांच हो चुकी है. शुक्रवार को 20865 सैंपल की जांच हुई और 1.83 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. बैकलॉग में 15542 सैंपल हैं.

470 निगेटिव हुए :

शनिवार को 470 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. सबसे ज्यादा रांची के 133 मरीज स्वस्थ हुए. बोकारो से 29, देवघर से 17, धनबाद से 32, जमशेदपुर से 43, गढ़वा से 13, गुमला से 21, हजारीबाग से 17 समेत अन्य जिले से लोग स्वस्थ हुए.

संक्रमण की यही रफ्तार रही, तो राज्य में 142.33 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो जायेगी

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की अनुसार संक्रमित की यही रफ्तार रही तो राज्य में 142.33 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो जायेगी. यानी फरवरी 2021 में दो लाख से अधिक संक्रमितों की संख्या हो जायेगी. हालांकि राज्य का रिकवरी रेट बेहतर है. इस समय 93.13 प्रतिशत रिकवरी रेट है. इसकी वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है. देश में औसत रिकवरी रेट 89.80 प्रतिशत है, जो झारखंड से कम है. झारखंड में मृत्यु दर 0.86 प्रतिशत है. जबकि देश में कोरोना के कारण मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है.

51 से 70 वर्ष के लोग रहे सावधान :

विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक खतरा 51 से 70 आयु वर्ग के लोगों को ज्यादा है. शुक्रवार तक 862 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जिनमें सबसे अधिक 437 की मौत 51 से 70 आयु वर्ग के लोगों की है. इनमें 111 महिलाएं हैं. वहीं 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 216 की मौत हो चुकी है.

इनमें 41 महिलाएं हैं. 31 से 50 आयु वर्ग के 172 की मौत हो चुकी है. इनमें 43 महिलाएं हैं. वहीं 11 से 30 आयु वर्ग के 34 की मौत हो चुकी है. इनमें आठ महिलाएं हैं. 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के तीन की मौत हो चुकी है. जिसमें दो बच्ची है. विभाग द्वारा 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को पूजा के दौरान भी विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि बेवजह बाहर न निकले नहीं तो कोरोना संक्रमण का खतरा है.

कोरोना रिकवरी रेट 35.73% बढ़ा, मृत्यु दर 0.17% घटी

राज्य में कोरोना संक्रमिताें की संख्या में कमी अायी है. रांची में करीब 60 दिनों बाद कोरोना के नये संक्रमितों का आंकड़ा 100 से नीचे आ गया है. शनिवार को मात्र 86 नये संक्रमित मिले है. वहीं राहत भरी खबर यह भी है कि 60 दिन बाद रिकवरी की दर में 35.73 फीसदी की वृद्धि हुई है. रांची जिला में रिकवरी दर 24 अगस्त को 56.05 फीसदी था, जो 24 अक्तूबर को बढ़ कर 91.78 फीसदी पर आ गया है. शनिवार को रांची जिला में 2,249 लोगों के कोरोना की जांच की गयी, जिसमें 86 नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो 24 अगस्त को रांची में 977 लोगोंं के कोरोना की जांच की गयी थी, जिसमें 160 लोग पॉजिटिव मिलेे थे. उस समय पॉजिटिविटी रेट 7.69 था. वहीं 24 अक्तूबर को जांच की संख्या तो ढ़ाई गुना बढ़ी है. संक्रमित कम हुए, लेकिन पॉजिटिविटी रेट 8.88 फीसदी है.

नये संक्रमितों की संख्या ठीक होने वालों से लगातार कम हो रही है. इसके अलावा राहत इस बात की भी है कि मृत्यु दर का आंकड़ा भी कम हो गया है. 24 अगस्त को मृत्यु दर 0.80 प्रतिशत था, जो घटकर 0.67 प्रतिशत पर आ गया है. रांची में कोरोना से अबतक 24,997 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 22,941 लोग स्वस्थ हो चुके है. वर्तमान समय मेंं एक्टिव केस की संख्यास 1,889 आ गयी है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि वर्तमान स्थिति तो राहत देने वाली है, लेकिन यही सर्तकता जारी रखने की जरूरत है. पूजा व त्योहार में यदि थोड़ी लापरवाही भी बरती गयी, तो स्थिति फिर बिगड़ सकती है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें