11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में केस हुए कम लेकिन खुश होने की बजाय सतर्कता जरूरी, तीसरे वेब की करनी है तैयारी : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी झारखंडियों के सहयोग से हम इस महामारी को धीरे-धीरे काबू में कर रहे हैं, पर लड़ाई अब ग्रामीण क्षेत्रों को इस महामारी से बचाने की है. इसको ध्यान में रखते हुए गांवों में सर्वे कराया जा रहा है. घर-घर जांच करायी जा रही है, ताकि संक्रमण का पता कर उसे समय पर काबू में किया जा सके.

Jharkhand News, Hemant Soren On Coronavirus रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से ट्वीट कर अपील की है कि कोरोना को हल्के में न लें. उन्होंने कहा कि यह सही है कि केस कम हुआ है. पर ये मत समझ लें कि खतरा टल गया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में हमने देखा कि जब-जब हमने इस महामारी को हल्के में लिया, तब-तब इसने दोगुनी शक्ति से वापसी कर तबाही मचायी है. इसलिए खुश होने के बजाय हमें अब और सतर्क रहना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी झारखंडियों के सहयोग से हम इस महामारी को धीरे-धीरे काबू में कर रहे हैं, पर लड़ाई अब ग्रामीण क्षेत्रों को इस महामारी से बचाने की है. इसको ध्यान में रखते हुए गांवों में सर्वे कराया जा रहा है. घर-घर जांच करायी जा रही है, ताकि संक्रमण का पता कर उसे समय पर काबू में किया जा सके.

वहीं संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार अपनी स्वास्थ्य व्यवस्था करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. औसतन दो से तीन हजार के बीच ही नये संक्रमित मिल रहे हैं. जबकि पूर्व में छह से सात हजार के बीच नये संक्रमित मिल रहे थे.

तीसरे वेव के खतरे को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे :

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार तीसरे वेव से लड़ने की तैयारी बहुत पहले शुरू कर चुकी है. विशेषज्ञों से राय ले कर हम आने वाले खतरे को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं. मुझे मालूम है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान पाबंदियां बढ़ाने पर आप लोगों को थोड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है.

पर यह समस्त राज्य के लिए जरूरी कदम था. फिर भी आपको हुई असुविधा के लिए मुझे खेद है. उन्होंने कहा कि यह समय धीरज रखने का है. आपका धैर्य और साथ हमें इस लड़ाई में अवश्य विजयी बनायेगा. एक बार पुनः याद दिला दूं कि बिना मास्क अपने घरों से बाहर न निकलें. साथ ही राज्य की जनता द्वारा खुद को निःशुल्क दी जा रही वैक्सीन अवश्य लगायें. यह पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभावी है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें