कोरोना के नये वेरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ से बढ़ी चिंता, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये आदेश

कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन के दस्तक देने के साथ ही झारखंड सरकार की चिंता बढ़ गयी है, मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूरे राज्य में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि ट्रेनों और घरेलू उड़ानों से सफर करनेवाले यात्रियों की जांच के लिए विशेष तैयारी की जाये

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2021 7:20 AM

रांची : कोरोना (कोविड-19) वायरस के नये वेरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ को लेकर झारखंड सरकार की चिंता बढ़ गयी है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये है. उन्होंने कहा कि कोरोना रिकवरी दर भी राज्य में 99% के करीब हैं, लेकिन अब भी हमें सतर्कता बरतने की जरूरत हैं. त्योहारों को लेकर टीकाकरण अभियान की रफ्तार में थोड़ी कमी आयी थी, लेकिन अब तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.

श्री गुप्ता ने बताया कि विभाग को निर्देश दिया गया है कि ट्रेनों और घरेलू उड़ानों से सफर करनेवाले यात्रियों की जांच के लिए विशेष तैयारी की जाये. राज्य सरकार जल्द ही बड़े पैमाने पर कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा करेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना के नये वेरिएंट के देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने की मांग भी की है.

कहा है कि इस बार कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन को देश में आने से रोकना होगा. खास कर जिन देशों में नये वेरिएंट पाये गये हैं, उन देशों से उड़ान पर रोक लगनी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर का भयावह दृश्य हम सभी ने देखा है. दूसरी लहर में डेल्टा समेत चार वेरिएंट ने तबाही मचायी थी. ऐसे में इस नयी लहर को समय से पहले रोका जाये. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से निबटने के लिए अभी से ही रणनीति बनानी चाहिए. पूरे देश में समन्वय स्थापित करते हुए इसके लिए अभी से ही तैयारी की जानी चाहिए.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version