8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Update Jharkhand : कोरोना की दूसरी लहर में 30-44 साल के युवा सबसे ज्यादा संक्रमित, लेकिन 60 साल से अधिक वाले लोगों की हो रही सबसे ज्यादा मौतें : रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार एक मार्च से 16 अप्रैल तक कुल 37054 संक्रमित मिले हैं, जिनमें सर्वाधिक संख्या 30 से 44 आयु वर्ग के 11159 हैं. जबकि 15 से 29 आयु वर्ग के 9907 हैं. वहीं, 45 से 59 आयु वर्ग के 8777 यानी 23.68 प्रतिशत हैं. जबकि 60 से अधिक आयु वर्ग के 5538 यानी 14.95 प्रतिशत हैं.

रांची : कोरोना के दूसरे वेब में सबसे अधिक संक्रमित 30 से 44 आयु वर्ग के लोग हो रहे हैं. कुल मिले संक्रमितों में ऐसे लोग 30.12 प्रतिशत हैं. जबकि दूसरे स्थान पर 15 से 29 आयु वर्ग के किशोर एवं युवा भी हैं. ऐसे 26.74 प्रतिशत युवा हैं, जो संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि मौत की बात करें तो 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की कोरोना से मौत अधिक हुई है. ऐसे लोगों का प्रतिशत 50.18 है. स्वास्थ्य विभाग के इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम(आइडीएसपी) ने ऐसे आयु वर्ग का आकलन किया है.

जानकारी के अनुसार एक मार्च से 16 अप्रैल तक कुल 37054 संक्रमित मिले हैं, जिनमें सर्वाधिक संख्या 30 से 44 आयु वर्ग के 11159 हैं. जबकि 15 से 29 आयु वर्ग के 9907 हैं. वहीं, 45 से 59 आयु वर्ग के 8777 यानी 23.68 प्रतिशत हैं. जबकि 60 से अधिक आयु वर्ग के 5538 यानी 14.95 प्रतिशत हैं.

275 की मौत, 138 हैं 60 वर्ष से ऊपर के :

आइडीएसपी के अनुसार, एक मार्च से 16 अप्रैल के बीच कुल 275 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है. इनमें सर्वाधिक संख्या 138 लोग 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं. यानी कुल मौत का 50.18 प्रतिशत इस आयु वर्ग के हैं. वहीं 45 से 59 आयु वर्ग के 91 यानी 33.09 प्रतिशत की मौत हुई है. जबकि 30 से 44 आयु वर्ग के 41 यानी 14.91 प्रतिशत की मौत हुई है. जबकि 15 से 29 आयु वर्ग के चार यानी 1.45 प्रतिशत की मौत हो चुकी है. जबकि 14 वर्ष से कम आयु के एक यानी 0.36 प्रतिशत की मौत हुई है.

बच्चे भी हो रहे हैं संक्रमित :

विभाग की चिंता इस बात की भी है कि दूसरे वेब में बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं. 14 वर्ष से कम उम्र के 1676 बच्चे राज्य भर में संक्रमित हुए हैं. जो कुल संक्रमितों का 4.52 प्रतिशत हैं. वहीं, एक मार्च से 16 अप्रैल के बीच इस आयु वर्ग के एक बच्चे की मौत कोरोना संक्रमणन की वजह से हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं

15 से 29 साल के 26.74 प्रतिशत संक्रमित

14 से नीचे के 4.52 प्रतिशत बच्चे भी संक्रमित

50.18 % की मौत 60 वर्ष से ऊपर वालाें की

45 से 59 साल के 33.09 %की मौत

बच्चों का भी ध्यान रखने की जरूरत

वर्किंग ग्रुप ज्यादा संक्रमित हो रहे

राज्य में वर्किंग ग्रुप ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. इसके पीछे वजह भी है कि उन्हें अपने काम के लिए बाहर निकलना ही पड़ता है. पर जो भी बाहर निकलें, वे सावधानी बरतें. कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करें. जहां तक युवा व बच्चों की बात है, तो इन्हें भी अब विशेष ध्यान रखना होगा. इनकी इम्यूनिटी अच्छी होती है, पर ऐसा नहीं है कि ये संक्रमित नहीं हो सकते. डबल म्यूटेंट का वायरस है.

-डॉ प्रवीण कुमार कर्ण, राज्य महामारी विशेषज्ञ

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें