16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Update Jharkhand : झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर में 15 से 44 वर्ष के लोग सबसे ज्यादा संक्रमित, तो इस उम्र के लोगों की ज्यादा मौतें

बच्चे भी हुए संक्रमित : राज्य में दूसरी लहर ने इस बार बच्चों को भी अपने चपेट में लिया है. हालांकि अन्य आयु वर्ग की तुलना में इनकी संख्या कम है. शून्य से 14 आयु वर्ग के 8615 बच्चे संक्रमित हुए हैं.

Coronavirus In Jharkhand, Ranchi News रांची : झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर ने सबसे अधिक युवाओं काे अपनी चपेट में लिया है. हलांकि मौत सर्वाधिक बुजुर्गों की ही हुई है. राज्य में एक मार्च से लेकर 16 मई तक कुल 1,73,922 संक्रमित मिले हैं. इनमें 15 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के 1,01,871 लोग संक्रमित हुए हैं. यानी सबसे अधिक इसी आयु समूह के लोग संक्रमित हुए हैं. दूसरे स्थान पर 45 से 59 आयु वर्ग के लोग हैं. इस आयु वर्ग के 40392 लोग संक्रमित हुए हैं. वर्किंग ग्रुप में 30 से 44 आयु वर्ग के 55419 लोग संक्रमित हुए हैं, जो सभी वर्गों में सबसे अधिक है.

बच्चे भी हुए संक्रमित : राज्य में दूसरी लहर ने इस बार बच्चों को भी अपने चपेट में लिया है. हालांकि अन्य आयु वर्ग की तुलना में इनकी संख्या कम है. शून्य से 14 आयु वर्ग के 8615 बच्चे संक्रमित हुए हैं.

बुजुर्ग कम हुए संक्रमित :

राज्य में कोरोना की वजह से आमतौर पर बुजुर्ग घर से बाहर नहीं निकलते. पर परिवार के अन्य लोग बाहर निकलते हैं, जिसके कारण उनके ऊपर संक्रमण का खतरा बना रहता है. 60 वर्ष से अधिक आयु के 23044 बुजुर्ग संक्रमित हुए हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

वर्किंग ग्रुप के लोग सबसे अधिक संक्रमित हुए हैं. इसकी वजह भी है कि काम के लिए उन्हें सबसे अधिक घर से बाहर निकलना पड़ता है. दूसरी वजह है कि इस वर्ग के काफी कम लोगों का टीकाकरण हुआ है. टीका 70 से 80 प्रतिशत तक लोगों की सुरक्षा करता है. जहां तक बुजुर्गों की बात है, तो उनमें पहले से ही कई अन्य बीमारियां होती है. ऐसे में कोरोना संक्रमित हो जाने पर वो बीमारियां भी उन्हें परेशान कर देती हैं, जिसके चलते सबसे अधिक बुजुर्गों की मौत हुई है. लोगों से आग्रह है कि वह लॉकडाउन का पालन करें.

डॉ प्रभात कुमार, कोअॉडिर्नेटर कोविड टास्क फोर्स, रिम्स

8615 01 मौत

46452 72 मौत

55419 406 मौत

40392 986 मौत

23044 1401 मौत

अब तक 1401 बुजुर्गों की संक्रमण से मौत हुई

राज्य में एक मार्च से लेकर 16 मई तक 2866 लोगों की मौत हुई है. इनमें सबसे अधिक 1401 बुजुर्गों की मौत हुई. वहीं 45 से 59 आयु वर्ग के 986 लोगों की मौत हुई है. जबकि 30 से 44 आयु वर्ग के 406 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 15 से 29 आयु वर्ग के 72 युवाओं की मौत हो गयी है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें