Loading election data...

Coronavirus Update Jharkhand : कोरोना के बढ़ते मामलों को नियंत्रण में करने के लिए हर जिले में बनाए गये नोडल पदाधिकारी, जानें क्या होगी उसकी भूमिका

मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नोडल पदाधिकारी जिलों में नियमित समीक्षा करेंगे. जरूरत पड़ने पर राज्य स्तर से हस्तक्षेप कर चीजों को दुरुस्त करेंगे. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को समीक्षा के बाद नियमित रूप से राज्य सरकार को अवगत कराने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2021 6:54 AM

Jharkhand News, Ranchi News, Nodal officer for covid in jharkhand रांची : राज्य सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वरीय आइएएस अधिकारियों को जिलों का नोडल अधिकारी बनाया है. अजय कुमार सिंह को धनबाद व देवघर, वंदना डाडेल को कोडरमा व रामगढ़, हिमानी पांडे को पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला, आराधना पटनायक को लातेहार व लोहरदगा, राहुल शर्मा को पश्चिम सिंहभूम व खूंटी, विनय कुमार चौबे को रांची, सुनील कुमार को बोकारो व गिरिडीह, पूजा सिंघल को हजारीबाग व चतरा, राजेश शर्मा को पाकुड़ व साहेबगंज, अबु बकर सिद्दिकी को पलामू व गढ़वा, प्रवीण टोप्पो को गुमला व सिमडेगा और प्रशांत कुमार को दुमका, जामताड़ा व गोड्डा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नोडल पदाधिकारी जिलों में नियमित समीक्षा करेंगे. जरूरत पड़ने पर राज्य स्तर से हस्तक्षेप कर चीजों को दुरुस्त करेंगे. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को समीक्षा के बाद नियमित रूप से राज्य सरकार को अवगत कराने का निर्देश दिया है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version