रांची : नौ जिलों में एक्टिव केस की संख्या 50 से भी कम है. वहीं अन्य नौ जिलों में संख्या 50 से 100 के बीच है. छह जिलों में एक्टिव केस की संख्या 100 से 1000 के बीच है. जमशेदपुर में 535, धनबाद में 231, बोकारो में 156, सरायकेला में 118 और गुमला में 103 एक्टिव मरीज बचे हैं. इसके अलावा लातेहार में 24, गोड्डा में 26, सिमडेगा में 32, दुमका व जामताड़ा में 38-38, पश्चिमी सिंहभूम में 43, चतरा में 44 व लोहरदगा में 45 एक्टिव मरीज हैं.
राज्य में 37 लाख 93 हजार 536 लोगों की जांच हो चुकी है. इसमें सबसे अधिक जांच जमशेदपुर में तीन लाख 48 575 लोगों की हो चुकी है. यहां कुल 16798 संक्रमित मिल चुके हैं. दूसरी ओर रांची में तीन लाख 42 हजार लोगों की जांच हुई है और सबसे अधिक संक्रमित 26843 मिले हैं. सबसे कम टेस्ट लोहरदगा जिले में 49890 लोगों की हुई है और यहां 1657 संक्रमित मिल चुके हैं.
इधर, सोमवार को झारखंड में 166 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. ये संक्रमित 14461 सैंपल की जांच में मिले हैं, जो कुल सैंपल का 1.14 प्रतिशत है. दूसरी ओर चार मरीजों की मौत भी हो गयी है. इनमें धनबाद, दुमका व रांची से दो मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में अबतक 928 की मौत हो चुकी है. राज्य में कुल 106230 संक्रमित मिल चुके हैं और 102548 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय कुल एक्टिव केस 2754 हैं.
रांची से 56, जमशेदपुर से 32, बोकारो से आठ, चतरा से तीन, देवघर से 11, धनबाद से 12, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, जामताड़ा,, खूंटी व लातेहार से दो-दो संक्रमित मिले हैं. जबकि गोड्डा, लोहरदगा व प. सिंहभूम से एक-एक संक्रमित मिले हैं. कोडरमा से तीन, पलामू से छह, रामगढ़ से 12, व सरायकेला से छह संक्रमित मिले हैं.
सोमवार को 360 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. राज्य में इस समय रिकवरी रेट 96.53 प्रतिशत हो गया है. स्वस्थ होने वालों में बोकारो से 18, चतरा से सात, देवघर से 17, धनबाद से 46, दुमका से तीन, जमशेदपुर से 54, गढ़वा से छह, गोड्डा से नौ, हजारीबाग से तीन, खूंटी से 14, कोडरमा से 17, लोहरदगा से सात, पलामू से 11, रामगढ़ से पांच, रांची से 118, साहिबगंज से नौ, सरायकेला से 10 व प. सिंहभूम से छह मरीज शामिल हैं.
झारखंड में सोमवार को 12467 नये सैंपल लिये गये और 14451 सैंपल की जांच हुई है. अबतक 3826067 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. जबकि 3807997 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 18070 सैंपल है, जिसकी जांच होनी बाकी है.
posted by : sameer oraon