Coronavirus Update News (रांची) : झारखंड के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स के कोविड वार्ड से दो कोरोना संक्रमित फरार हो गये. दोनों कोरोना संक्रमित रांची के जगरनाथपुर इलाके का बताया जा रहा है. कोविड वार्ड से कोरोना संक्रमित के भागे जाने की खबर के बाद उसकी तलाश शुरू हो गयी है. रिम्स प्रबंधन ने इसकी सूचना नोडल पदाधिकारी को दे दी है.
बताया गया है कि रिम्स के कोविड वार्ड से फरार दोनों कोरोना संक्रमित एक ही परिवार से हैं. राजधानी में दोनों फरार संक्रमितों की तलाश तेज कर दी गयी है. इधर, राज्य में 13 नवंबर, 2021 को 15 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 26 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं.
राज्य में अब तक 3,48,992 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 3,43,713 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. अब तक कोरोना संक्रमण से 5138 लोगों की जान भी जा चुकी है. फिलहाल, राज्य में 141 एक्टिव केस बचे हैं.
इधर, राजधानी रांची की बातें तो इस जिले में 13 नवंबर, 2021 को 8 कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं 14 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. इस जिले में अब तक 86,256 कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 84,572 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं, 1585 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. रांची में 99 एक्टिव केस बचे हैं.
Posted By : Samir Ranjan.