झारखंड: नवंबर महीने में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत, झारखंड में 130 है एक्टिव केस

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का एक्टिव केस 130 पहुंच गया है. वहीं, नवंबर महीने में कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है. एक तो 15 नवंबर को देवघर जिले में काेरोना संक्रमित की मौत हुई थी, वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले में 20 नवंबर को काेरोना संक्रमण से एक व्यक्त की मौत हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2021 4:51 PM

झारखंड News (रांची) : झारखंड में काफी हद तक कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाया गया है. इसके बावजूद कभी-कभार कोरोना संक्रमण से मौत की खबर भी आ रही है. राज्य में नवंबर महीने में कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गयी. राज्य में अब तक 5140 लोगों की मौत कोरोना से हुई. हालांकि, अब राज्य में 130 एक्टिव केस है.

नवंबर महीने में झारखंड में दो लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है. इसके तहत 15 नवंबर को एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी, वहीं 20 नवंबर को दूसरे कोरोना संक्रमण की मौत हुई. राज्य में अब तक 5140 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.

पूर्वी सिंहभूम जिला में एक कोरोना संक्रमित की मौत 20 नवंबर को हुई. इस तरह से इस जिले में अब तक 1046 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. इससे पहले गत 15 नवंबर, 2021 को देवघर जिले में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी. देवघर जिला में अब तक 113 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.

Also Read: 100 से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में झारखंड बना नंबर 1, जानें कैसे हासिल हुई ये उपलब्धि

कोरोना आंकड़ों की बात करें, तो राज्य में अब तक 3,49,124 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 3,43,854 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. 20 नवंबर, 2021 को राज्य में 13 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 15 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब 130 कोरोना एक्टिव केस बचे हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का अनुपात देश से बेहतर है. देश में रिकवरी रेट 98.30 फीसदी है, जबकि राज्य में 98.48 फीसदी. वहीं, मृत्यु दर की स्थिति में राज्य में 1.47 फीसदी है जबकि देश में 1.30 फीसदी.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version