झारखंड में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले 482 नये मामले, रांची में सबसे अधिक 246 संक्रमित

jharkhand news: झारखंड में काेरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे हैं. गुरुवार को एक दिन में 482 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. सबसे अधिक रांची में 246 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1300 के पार हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2021 10:39 PM
an image

Coronavirus Update News: झारखंड में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है. गुरुवार को पूरे राज्य में 482 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें सबसे अधिक 246 संक्रमित रांची में मिले हैं. वहीं, एक काेरोना संक्रमित की मौत हो गयी है. राज्य में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 1300 के पार हो गया है.

गुरुवार (30 दिसंबर, 2021) को झारखंड में कोरोना के 482 नये मामले मिले हैं. इसमें रांची में सबसे अधिक 246 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा दहाई अंकों में कोडरमा में 56, पूर्वी सिंहभूम में 42, बोकारो में 29, धनबाद में 28, हजारीबाग में 18 और देवघर में 13, पलामू में 7 और सरायकेला-खरसावां जिला में दो काेरोना संक्रमित मिले हैं.

राज्य में कोरोना विस्फोट होने के बाद एक्टिव केस की संख्या 1300 के पार हो गयी है. जबकि रांची में एक्टिव केस की संख्या 564 पहुंच गयी है. इधर, 1300 से अधिक एक्टिव केस होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की चिंता काफी बढ़ गयी है.

Also Read: कोडरमा में नहीं रुक रही कोरोना की रफ्तार, फिर मिले 56 नये संक्रमित, न्यू कॉलोनी बना कंटेनमेंट जोन

बता दें कि झारखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को राज्य में 344 नये कोरोना संक्रमित मिले. इसमें रांची में 118, काेडरमा में 56, पूर्वी सिंहभूम में 43, धनबाद में 31, पश्चिमी सिंहभूम में 22, हजारीबाग में 21, बोकारो में 17, देवघर में 7, गिरिडीह में 7, चतरा में 6, खूंटी में 4, रामगढ़ में 3, गुमला में 2, दुमका, लातेहार और पलामू में एक-एक कोरोना संक्रमित मिले थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version