Coronavirus Update News: झारखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, वैक्सीनेशन पर जोर
झारखंड में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. वहीं, इसकी रोकथाम को लेकर रिम्स में तैयारी जोरों पर है. वैक्सीनेशन में कमी को देखते हुए विभाग ने इसको बढ़ाने पर जोर दिया है. रेलवे स्टेशन समेत एयरपोर्ट और बस स्टैंड में भी जांच शिविर तेज हो गयी है.
Coronavirus Update News: विदेशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश समेत झारखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार भी गंभीर है. वहीं, राजधानी रांची के रिम्स में इसकी रोकथाम को लेकर तैयारी जोरों पर है. हर दिन होने वाले टेस्ट को भी बढ़ाया जा रहा है, वहीं, वैक्सीनेशन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. फिलहाल, राज्य में कोरोना के दो मरीज संक्रमित हैं.
रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में कोरोना जांच शिविर
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार ने रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड और एयरपोर्ट तक शिविर की व्यवस्था की है. एक जनवरी, 2023 को बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, हटिया और रांची रेलवे स्टेशन के साथ ही बस स्टैंड पर कोरोना जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान 31 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच की गयी. इनमें कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया.
राजधानी रांची के 42 केंद्रों पर मिल रहा टीका
राज्य में काफी कम लोग टीका लेने केंद्र पहुंच रहे हैं. मुश्किल से 15 से 20 फीसदी ही टीकाकरण हो पा रहा है. सोमवार को शहर में 42 और ग्रामीण इलाकों में 14 केंद्रों पर लोगों को कोरोना टीका दिया जा रहा है. शहर में 3,240 और ग्रामीण सेंटर पर 1,720 डोज उपलब्ध कराया गया है. जिला प्रशासन की मानें, तो शहर में 18 प्लस के लोगों के लिए टीका उपलब्ध है. सभी को सिर्फ को-वैक्सीन का टीका दिया जायेगा. वहीं, ग्रामीण इलाकों में किशोरों के लिए भी को-वैक्सीन का टीका उपलब्ध है. फिलहाल, कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.
Also Read: झारखंड के लोगों को 3 नये एयरपोर्ट की मिलेगी सौगात, जानें राज्य में कुल हवाई अड्डों की संख्या
राज्य में दो कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की मानें, तो वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमित दो मरीज हैं. इनमें पूर्वी सिंहभूम और खूटी जिले के एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित हैं. राज्य में अब तक 4,42,571 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इसमें से 4,37,238 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 5,331 मरीजों की मौत हो चुकी है.