23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Update News: झारखंड में कोरोना के बढ़ रहे मामले, फिर भी लोग हैं लापरवाह, नहीं पहन रहे मास्क

jharkhand news: झारखंड में हर दिन कोरोना के मामले आ रहे हैं. इसके बावजूद लोग मास्क पहनने को लेकर अधिक गंभीर नहीं दिख रहे हैं. भीड़-भाड़ वाले इलाके और दुकानों में बिना मास्क के लोगों को देखा जा सकता है. जबकि सरकार लोगों से बार-बार मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की अपील कर रही है.

Coronavirus Update News: झारखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गत 27 दिसंबर, 2021 से कोरोना संक्रमण के जो मामले बढ़े हैं वो अब भी जारी है. यही कारण है कि राज्य में अब 5000 से अधिक एक्टिव केस पहुंच गया है. इसमें सबसे अधिक रांची में 1600 से अधिक एक्टिव केस है. इसके बावजूद आज भी लोग बिना मास्क पहने घर से बाहर निकल रहे हैं, जो चिंता का विषय है.

सोमवार (3 जनवरी, 2021) को राज्य में 1481 नये मामले मिले हैं. इसमें मात्र 104 लोग ही स्वस्थ हुए. वहीं, एक संक्रमित की मौत की भी खबर है. आकंड़ों की बात करें, तो राज्य में अब तक 3,55,284 कोरोना के पाॅजिटिव केस मिले हैं. इसमें से 3,44,919 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं, 5147 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. वर्तमान में राज्य में 5218 एक्टिव केस पहुंच गया है.

राज्य में कुछ महीनों के अंतराल के बाद दिसंबर के अंतिम दिनों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे, जो अब भी जारी है. 27 दिसंबर, 2021 को 138 कोरोना संक्रमित मिले थे, तो वहीं 28 दिसंबर को 155, 29 दिसंबर को 344, 30 दिसंबर को 482 और साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को राज्य में 753 कोरोना संक्रमित मिले थे.

Also Read: झारखंड में कोरोना ने हर जगह पर पसारा पांव, RIMS समेत इन सरकारी संस्थानों में मिले कई संक्रमित

नये साल में इसकी रफ्तार चार अंकों में पहुंच गयी. साल के पहले दिन 1007 कोरोना संक्रमित मिले थे, वहीं 2 जनवरी को 1057 और 3 जनवरी, 2022 को 1481 कोरोना संक्रमित मिले. 3 जनवरी को सबसे अधिक 615 कोरोना संक्रमित रांची में मिले हैं.

बढ़ते कोरोना के आंकड़े को देखते हुए हेमंत सरकार ने भी सोमवार को मिनी लॉकडाउन संबंधी गाइडलाइन जारी की है. इसके बावजूद राजधानी के दुकानों में ना तो दुकानदार और ना ही ग्राहक मास्क पहने दिख रहे हैं. जबकि सरकार बार-बार घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील कर रही है. इसके बावजूद लोग लापरवाह बने हुए हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें