रांची : कोरोना संक्रमितों की अधिक मृत्यु दर के मामले में रांची देश के 13 शहरों में शामिल हो गया है. रांची समेत इन शहरों की मृत्यु दर 14 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट से इसकी पुष्टि होती है. रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना संक्रमितों की मौत का राष्ट्रीय औसत 2.04 प्रतिशत है, जबकि आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 13 जिलों में मौत का आंकड़ा केस फैटालिटी रेट (सीएफआर)14 प्रतिशत है. इनमें रांची शामिल है. इन जिलों में संक्रमितों की संख्या तो ज्यादा है ही, मौत भी ज्यादा हो रही है. हालांकि संख्या के हिसाब से देखा जाये तो रांची में अब तक कुल 28 लोगों की मौत हो गयी है.
राज्य में 160 मरीजों की मौत हो चुकी है : झारखंड में आठ अगस्त तक कुल 160 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें सर्वाधिक 60 की मौत जमशेदपुर स्थित टीएमएच में हुई है. धनबाद में 15 और हजारीबाग में 13 मरीजों की मौत हुई है. वहीं दुमका, जामताड़ा और पाकुड़ ऐसे जिले हैं, जहां किसी की मौत नहीं हुई है.
रांची में दूसरे जिले से इलाज कराने आये लोगों की भी मौत होती है : सचिव
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि रांची में रिम्स जैसे बड़े अस्पताल है. इस कारण राज्य के अलग-अलग जिलों से गंभीर मरीज यहां आते हैं. इलाज के क्रम में उनकी मौत हो जाती है. इस कारण भारत सरकार के डाटा में रांची में अधिक मौत का आंकड़ा दिखता है.
इन शहरों की मृत्युदर अधिक
कामरूम (असम), पटना (बिहार), रांची (झारखंड), अल्पुझा व तिरुनंतपुरूम (केरल), गंजम (ओड़िशा), लखनऊ (यूपी), 24 परगनानॉर्थ, हुगली, हावड़ा, कोलकाता, मालदा (प बंगाल) तथा दिल्ली.
14 प्रतिशत हो गयी है इन शहरों में मृत्यु दर, अभी राष्ट्रीय औसत है मात्र 2.04 प्रतिशत
165 ट्रूनेट मशीन मंगाने की तैयारी, प्रखंडों में भी होगी जांच : झारखंड में 165 अतिरिक्त ट्रूनेट मशीन मंगायी जा रही है. इसके साथ ही झारखंड में जांच का दायरा बढ़ जायेगा. अब तक राजधानी से लेकर जिला मुख्यालयों में ही कोरोना की जांच हो रही थी. अब अनुमंडल और प्रखंडों में भी जांच होगी. अब ग्रामीणों को जांच के लिए शहर आने की जरूरत नहीं है, बल्कि उनके प्रखंड में ही जांच की व्यवस्था होगी.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि झारखंड में तेजी से जांच हो रही है. इसके चलते मरीज ज्यादा मिल रहे हैं, लेकिन लोग तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं. मंत्री ने कहा कि अनुबंध पर काम कर रहे सभी स्वास्थ्यकर्मी शनिवार से अपने काम पर लौट आये हैं. कोरोना के युद्ध में सबने एकजुट होकर सरकार का साथ देने का फैसला किया है. अभी विपरीत समय है. सबको मिलजुल कर इस आपदा से लड़ना है. हर जगह कोविड जांच कार्य फिर से शुरू हो गया है.
उप नगर आयुक्त भी पॉजिटिव, निगम कार्यालय पांच दिन बंद: रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसे देखते हुए नगर निगम कार्यालय को 13 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है. शनिवार को नगर आयुक्त ने आदेश जारी कर कहा है कि कार्यालय बंद रहने के दौरान निगमकर्मी घर से काम करेंगे. इस दौरान सभी का मोबाइल ऑन रहना जरूरी है. शहर का सफाई कार्य पूर्व की भांति ही चलता रहेगा. कार्यालय बंद करने के बाद निगम पूरे भवन को सैनिटाइज करायेगा. उप नगर आयुक्त के संक्रमित होने के बाद परिवार, चालक और संपर्क में आये लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.