17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Vaccine: कोरोना से लड़ने में पीछे नहीं है झारखंड, एक लाख लोगों को 7 हजार वैक्सीनेटर देंगे टीका, जानिये क्या है तैयारी

निकट भविष्य में कोरोना (कोविड-19) की वैक्सीन के आने की संभावना को देखते हुए झारखंड अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है. टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण का कार्य भी पूरा हो चुका है. शुरुआती चरण में झारखंड में सात हजार वैक्सीनेटर एक लाख लोगों को कोरोना का टीका लगायेंगे

सुनील चौधरी, रांची : निकट भविष्य में कोरोना (कोविड-19) की वैक्सीन के आने की संभावना को देखते हुए झारखंड अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है. टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण का कार्य भी पूरा हो चुका है. शुरुआती चरण में झारखंड में सात हजार वैक्सीनेटर एक लाख लोगों को कोरोना का टीका लगायेंगे. स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है.

इधर, स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण प्रभारी डॉ अमर कुमार मिश्रा ने बताया कि झारखंड में पहले चरण में एक लाख दो हजार दो सौ हेल्थ वर्करों को टीका दिया जाना है. इनकी सूची भारत सरकार को भेज दी गयी है. ये वैसे स्वास्थ्य कर्मी हैं, जो प्रत्यक्ष रूप से कोरोना मरीजों की देखभाल में लगे हुए हैं. इन्हें ‘फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर’ कहा गया है.

इनमें सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टर, नर्स, वार्ड ब्वॉय, एंबुलेंस ड्राइवर और अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. इनके बाद ‘फ्रंट लाइन वर्कर’ को वैक्सीन दिया जाना है. इनमें पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी आदि शामिल हैं. इसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और ‘कोमोर्बिड’ लोगों का टीकाकरण होगा. कोमोर्बिड का तात्पर्य उन लोगों से है, जिन्हें डायबिटीज, हाइपर टेंशन या हृदय की बीमारी पहले से है.

275 कोल्ड चेन प्वाइंट बन चुके हैं पूरे राज्य में : वैक्सीन रखरखाव के लिए भारत सरकार ने झारखंड सरकार को वाकिंग कूलर(डब्ल्यूसी) और वाकिंग फ्रीजर(डब्ल्यूएफ) वैन आवंटित किया है. यह जल्द ही झारखंड को मिल जायेगा. इधर, झारखंड में जिलों से लेकर प्रखंडों तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए 275 कोल्ड चेन प्वाइंट बन चुके हैं.

वहीं, रांची के नामकुम में वैक्सीन का स्टेट वेयर हाउस बना है. इसके अलावा देवघर व पलामू में रीजनल वैक्सीन वेयर हाउस बनाये गये हैं, जहां वैक्सीन को स्टोर करके रखा जा सकता है. जमशेदपुर में एक रीजनल वैक्सीन वेयर हाउस का निर्माण चल रहा है.

तीन कमरों का वैक्सीन बूथ बनाने का निर्देश : जिलों को निर्देश दिया गया है कि जहां भी वैक्सीन का बूथ बनायें, यह सुनिश्चित करें कि वहां तीन कमरे हों. साथ ही वैक्सीन बूथ के समीप ही कोई अस्पताल भी हो. पहले कमरे में टीका लेनेवालों का निबंधन किया जायेगा. दूसरे कमरे में टीका लगाया जायेगा और तीसरे कमरे में टीका लेनेवाले को कम से कम आधे घंटे तक निगरानी में रखा जायेगा. किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति में तत्काल अस्पताल में इलाज की सुविधा देने की भी तैयारी होनी चाहिए.

  • पहला चरण. झारखंड में टीकाकरण की तैयारी पूरी

  • सबसे पहले ‘फ्रंट लाइन हेल्थ वर्करों’ को लगाया जायेगा कोरोना का टीका

  • इसके बाद ‘फ्रंट लाइन वर्करों’ और ‘कोमोर्बिड’ लोगों का होगा टीकाकरण

कोविड-19 के लिए टीका कब आयेगा, यह तो केंद्र सरकार ही बता सकती है. लेकिन, हमने केंद्र सरकार से मिली गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली है. केंद्र से समय-समय पर जो भी निर्देश मिल रहे हैं, हम उसका अनुसरण कर रहे हैं.

रविशंकर शुक्ला, अभियान निदेशक, एनएचएम

Also Read: एचआरसीटी जांच के लिए 2000 की जगह वसूल रहे 3500 रुपये, जानिये क्या है सरकार की गाइडलाईन

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें