Corona Vaccine Update : रांची के इन चार सरकारी अस्पतालों और 24 निजी अस्पतालों में उपलब्ध है कोरोना का टीका, जानें टीका लगवाने का समय
रांची के चार सरकारी और 24 निजी अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है. इन अस्पतालों में 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोग व गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 आयु वर्ग के लोग टीका ले सकते हैं. निजी अस्पतालों में टीका लगाने के लिए 250 रुपये देने पड़ेंगे. सुबह 10 से शाम पांच बजे तक टीका ले सकते हैं. बाद में यह सुविधा 24 घंटे के लिए उपलब्ध करायी जायेगी.
Jharkhand news, Ranchi News, Coronavirus Vaccine Latest News Ranchi रांची : रांची के चार सरकारी और 24 निजी अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है. इन अस्पतालों में 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोग व गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 आयु वर्ग के लोग टीका ले सकते हैं. निजी अस्पतालों में टीका लगाने के लिए 250 रुपये देने पड़ेंगे. सुबह 10 से शाम पांच बजे तक टीका ले सकते हैं. बाद में यह सुविधा 24 घंटे के लिए उपलब्ध करायी जायेगी.
सरकारी अस्पतालों में लगेगा टीका
सदर अस्पताल (मेन रोड), रिम्स, रिसालदार सीएचसी (डोरंडा), सीसीएल गांधीनगर (कांके).
निजी अस्पतालों में लगेगा टीका
आलम अस्पताल बरियातू, सिटी ट्रस्ट अस्पताल रातू रोड, देवकमल अस्पताल रातू रोड, द्वारिका अस्पताल महिलौंग, हरमू अस्पताल हरमू, हिल व्यू अस्पताल बरियातू, हेल्थ प्वाइंट अस्पताल बरियातू, मेदांता इरबा, पल्स अस्पताल , जगन्नाथ अस्पताल रेडियम रोड, कांके जेनरल अस्पताल, मां राम प्यारी अस्पताल बरियातू, मेडिका डायग्नोस्टिक सेंटर बरियातू, मेडिका अस्पताल बरियातू, पारस अस्पताल धुर्वा, प्रॉमिस हेल्थ केयर हरमू, राज अस्पताल मेन रोड, रांची यूरोलॉजी बरियातू, रिंची अस्पताल इटकी रोड, सैम्फोर्ड अस्पताल कोकर, सेंटेविटा अस्पताल, सेवा सदन, समर अस्पताल हटिया, अब्दुर रज्जाक कैंसर अस्पताल इरबा.
Posted By : Sameer Oraon