Loading election data...

झारखंड में टीके की स्टॉक ठप होने की कगार पर, केवल आज के लिए ही बचा है स्टॉक

मंगलवार के लिए एक लाख के लगभग डोज बचा हुआ है. इधर, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर झारखंड में टीके की कमी होने की बात कही है. उन्होंने लिखा है कि यदि अतिरिक्त डोज नहीं भेजे गये, तो दो जुलाई तक टीकाकरण ठप हो सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2021 8:44 AM
an image

Coronavirus Vaccination News Jharkhand रांची : झारखंड में मात्र मंगलवार तक के लिए ही कोरोना टीका के डोज का स्टॉक बचा है. यदि केंद्र ने टीका नहीं भेजा, तो बुधवार से राज्य में टीकाकरण ठप होने की आशंका है. केंद्र सरकार के शिड्यूल के अनुसार, अब दो जुलाई को ही कोविशील्ड का छह लाख डोज मिलेगा. जून माह की निर्धारित आपूर्ति हो चुकी है. राज्य में प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो रहा है. जिसके कारण डोज अब कम पड़ने लगे हैं.

मंगलवार के लिए एक लाख के लगभग डोज बचा हुआ है. इधर, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर झारखंड में टीके की कमी होने की बात कही है. उन्होंने लिखा है कि यदि अतिरिक्त डोज नहीं भेजे गये, तो दो जुलाई तक टीकाकरण ठप हो सकता है.

जुलाई के लिए कोरोना टीका के एक करोड़ डोज की मांग :

अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह ने बताया कि हमने केंद्र सरकार से जून माह के बचे दिनों के लिए 10 लाख डोज और जुलाई माह के लिए एक करोड़ डोज की मांग की है.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version