मोरहाबादी में धरना पर बैठे अभ्यर्थियों को आखिर जिला प्रशासन ने क्यों थमाया नोटिस ?
रांची : राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे अभ्यर्थियों को आज जिला प्रशासन ने नोटिस थमाकर मैदान खाली करने का आदेश दिया है. आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. एसडीओ समीरा एस द्वारा इस संदर्भ में नोटिस जारी किया गया है. आपको बता दें कि जेटेट, पंचायत सचिव एवं जैप परीक्षा परिणाम संबंधित अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थी धरना पर बैठे हैं.
रांची : राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे अभ्यर्थियों को आज जिला प्रशासन ने नोटिस थमाकर मैदान खाली करने का आदेश दिया है. आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. एसडीओ समीरा एस द्वारा इस संदर्भ में नोटिस जारी किया गया है. आपको बता दें कि जेटेट, पंचायत सचिव एवं जैप परीक्षा परिणाम संबंधित अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थी धरना पर बैठे हैं.
रांची की अनुमंडल दंडाधिकारी समीरा एस ने मोरहाबादी मैदान के पास अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना कर रहे लोगों को जल्द से जल्द धरनास्थल खाली करने का नोटिस जारी किया है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए रांची अनुमंडल में किसी भी स्थान पर भीड़-भाड़ नहीं लगाना है. इस आदेश के आलोक में मोरहाबादी क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से खाली करने का निर्देश दिया गया है.
इस आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. आज कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन ने जेटेट, पंचायत सचिव एवं जैप परीक्षा परिणाम संबंधित मांगों को लेकर धरना पर बैठे समूह के प्रतिनिधियों को नोटिस थमाया.
Also Read: Cyber Crime : देवघर पुलिस ने 18 साइबर ठगों को दबोचा, ऐसे करते थे लोगों से ऑनलाइन ठगी
रांची की एसडीओ समीरा एस ने कहा है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के मद्देनजर इस तरह के धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती है. इसीलिए सभी को तत्काल प्रभाव से धरना स्थगित कर मैदान खाली करने का निर्देश दिया गया है. आदेश की अवहेलना करने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra