11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : टीबी उन्मूलन के लिए सहयोग करें कॉरपोरेट सेक्टर : स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने नामकुम स्थित आइपीएच सभागार में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित राज्य स्तर के वयस्क बीसीजी टीकाकरण के शुभारंभ एवं टीबी मुक्त पंचायत के सम्मान समारोह में बोल रहे थे.

रांची. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए राज्य सरकार अपने स्तर से प्रयास कर रही है. अगर इस अभियान में कॉरपोरेट सेक्टर की भागीदारी सक्रिय रूप से होती है, तो हमें जल्दी सफलता मिल सकती है. इसलिए कॉरपोरेट सेक्टर से सहयोग की अपेक्षा की जाती है. श्री गुप्ता बुधवार को नामकुम स्थित आइपीएच सभागार में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित राज्य स्तर के वयस्क बीसीजी टीकाकरण के शुभारंभ एवं टीबी मुक्त पंचायत के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.

सभी जिलों में चलाया जा रहा अभियान

स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम राज्य के सभी 24 जिलों में चलाया जा रहा है. समारोह में अबू इमरान, डॉ सीके शाही, डॉ कमलेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. इससे पहले कार्यक्रम में यक्ष्मा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उशासी हांसदा को सम्मानित किया गया. वहीं, सेल बोकारो, इसीएल वेदांता, लायंस क्लब गढ़वा, बीसीसीएल गढ़वा, अदाणी पावर गोड्डा, एनटीपीसी, सीसीएल, टाटा स्टील के प्रतिनिधि को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें