रांची. रांची नगर निगम डोरंडा में अत्याधुनिक सब्जी मार्केट का निर्माण करायेगा. पीपीपी मोड पर इसका निर्माण कराया जायेगा. इसे लेकर गुरुवार को प्रशासक संदीप सिंह ने डोरंडा का दौरा किया. उन्होंने पाया कि यहां अव्यवस्थित रूप से सड़क किनारे दुकानें लगायी जा रही हैं. इससे जाम की समस्या तो हो ही रही है, दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए प्रशासक ने यहां पीपीपी मोड पर मार्केट का निर्माण कराने का सुझाव दिया. साथ ही बाजार शाखा के पदाधिकारियों से कहा कि वे इस दिशा में प्लान तैयार करें. जिसे धरातल पर उतारा जा सके. निरीक्षण के दौरान उप प्रशासक रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की, नगर प्रबंधक, वार्ड सुपरवाइजर सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
सड़कों पर न दिखे कूड़ा
प्रशासक संदीप सिंह ने गुरुवार को बरियातू रोड, करमटोली व डोरंडा में शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में सड़कों पर कूड़ा का ढेर नहीं दिखना चाहिए. अगर सड़कों पर कूड़ा दिखा, तो संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि घरों से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग उठायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है