Ranchi news : शहर में मल्टीस्टोरेज पार्किंग बनवायेगा निगम
प्रशासक ने टैक्सी स्टैंड, डेली मार्केट व थाना के समीप भूमि देखी
रांची. शहर में दिनों दिन जाम व पार्किंग स्थलों की कमी को देखते हुए रांची नगर निगम अब मल्टीस्टोरेज पार्किंग का निर्माण करायेगा. इसे लेकर मंगलवार को प्रशासक संदीप सिंह ने निगम के पदाधिकारियों के साथ मेन रोड का जायजा लिया. उन्होंने हनुमान मंदिर टैक्सी स्टैंड के पार्किंग स्थल, डेली मार्केट थाना के समीप के भूखंड व थाना के पीछे जहां डेली मार्केट लगता है की जमीन देखी. निगम के अभियंताओं से कहा कि सभी जगह पर भूमि की मापी कर प्रतिवेदन दें. ताकि इन जगहों पर किस तरह के पार्किंग स्थल का निर्माण हो कि वाहनों की पार्किंग के साथ-साथ यहां व्यापार करने वाले दुकानदार भी व्यवस्थित हो जायें. निरीक्षण के दौरान अपर प्रशासक संजय कुमार सहित बाजार शाखा के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है