Ranchi news : रांची के श्रेष्ठ तीन पूजा पंडालों को सम्मानित करेगा नगर निगम
इस बार स्वच्छ पूजा पंडालों की प्रतियोगिता 200 नंबरों की होगी. निगम के अधिकारी नौ से 13 अक्तूबर तक शहर के सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण करेंगे.
रांची. रांची नगर निगम इस बार पूजा पंडालों के बीच स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. यह प्रतियोगिता 200 नंबरों की होगी. इसके लिए निगम के अधिकारी नौ से 13 अक्तूबर तक शहर के सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान जिन पूजा पंडालों में गाइडलाइन के अनुरूप सबसे बेहतर व्यवस्था पायी जायेगी. उसे उस हिसाब से अंक दिया जायेगा. सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल को प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार व तृतीय पुरस्कार 10 हजार दिया जायेगा.
इन मानकों के आधार पर दिया जायेगा नंबर
इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक 40 नंबर जीरो वेस्ट पर दिया जायेगा. मतलब जिन पूजा पंडालों में कचरा का सही से निबटारा करने और उक्त कचरा से उपयोगी सामान बनाने की व्यवस्था होगी, उसे 40 नंबर दिया जायेगा. इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे पॉलीथीन, प्लास्टिक का थैला, पानी का बोतल इत्यादि का इस्तेमाल प्रतिबंधित करने वाले पंडालों को 20 नंबर दिया जायेगा. रांची नगर निगम द्वारा दिये गये स्वच्छता जिंगल को पूजा पंडालों में बजाने पर 20 नंबर, पूजा पंडाल के आकार के अनुसार पर्याप्त संख्या में हरा एवं नीला डस्टबिन की व्यवस्था करने और श्रद्धालुओं के बीच सूखा-गीला कचरा अलग-अलग रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर 20 नंबर दिये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है