22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ा तालाब की सफाई के लिए तकनीकी परामर्श लेगा नगर निगम

प्रशासक अमित कुमार ने कहा कि बड़ा तालाब स्वच्छ और निर्मल रहे, यह निगम की प्राथमिकता है. इसको लेकर पूरी सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है.

रांची. रांची के बड़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर ) को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने को लेकर रांची नगर निगम गंभीर है. इसकी साफ-सफाई के लिए और क्या व्यवस्था की जा सकती है, इसे लेकर निगम अब तकनीकी परामर्श लेगा. यह जानकारी रांची नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि देशभर में जलाशयों को स्वच्छ बनाये रखने में जिनका काम करने का अनुभव रहा है, वैसे लोगों को इसके लिए आमंत्रित किया गया है. अमित कुमार ने बताया कि इसे लेकर 24 और 25 जून को तकनीकी परामर्शी अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके बाद इस मामले में निगम के स्तर से निर्णय लिया जायेगा. बड़ा तालाब स्वच्छ और निर्मल रहे, यह निगम की प्राथमिकता है.इसे लेकर पूरी सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है.

प्राकृतिक रूप से साफ रखने की होगी पहल

निगम का कहना है कि रांची के बड़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर ) में मशीन के माध्यम से गाद को हटाया गया है. पूर्व में चार नालों का जो पानी सीधे तालाब में गिरता था, उसमें एसटीपी लगा कर ट्रीटमेंट के उपरांत तालाब में गिराया जा रहा है. इन उपाय के बाद भी गरमी के मौसम में पानी के बुलबुले के साथ गाद और छोटे शैवाल सतह पर आने से दुर्गध उत्पन्न हो गयी थी. इसलिए यह तय किया गया है कि इस तालाब के जल को प्राकृतिक रूप से साफ रखने को लेकर कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें