14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो-कांग्रेस में भ्रष्टाचार का कंपटीशन, आदिवासियों के पैसे खाने नहीं देंगे, उल्टा लटका कर सीधा करेंगे : शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि झामुमो कांग्रेस का समर्थन करे, लेकिन हिसाब भी करना चाहिए. 60 साल में कांग्रेस ने आदिवासी के लिए क्या किया? कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया. नरेंद्र मोदी के शासन के 10 साल आदिवासियों के लिए किये गये काम उन पर भारी पड़ेंगे.

वरीय संवाददाता. (रांची/खूंटी).

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि झामुमो कांग्रेस का समर्थन करे, लेकिन हिसाब भी करना चाहिए. 60 साल में कांग्रेस ने आदिवासी के लिए क्या किया? कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया. नरेंद्र मोदी के शासन के 10 साल आदिवासियों के लिए किये गये काम उन पर भारी पड़ेंगे. श्री शाह शुक्रवार को खूंटी के कचहरी मैदान में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले कांग्रेस पार्टी के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं. यह 350 करोड़ रुपये आदिवासी भाई-बहनों के हैं. कांग्रेस के मंत्री के नजदीकी के घर से 35 करोड़ रुपये नगद और जेवरात मिले. यह रुपये झारखंड के आदिवासी भाइयों-बहनों के हैं. झामुमो और कांग्रेस के बीच में भ्रष्टाचार में कंपटीशन हो रहा है. गरीब जनता के रुपये इन्होंने खाये हैं. उसे हजम नहीं होने देंगे. उल्टा लटका कर सीधा करने का काम करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल के दौरान 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ घोषित किया गया. देश भर में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के लिए 10 म्यूजियम बनाये गये. कांग्रेस की अंतिम सरकार 2013-14 में आदिवासी कल्याण का बजट 29 हजार करोड़ रुपये था. नरेंद्र मोदी आये, तो 10 साल में यह बजट एक लाख 33 हजार करोड़ रुपये का हो गया. सिकल सेल एनीमिया को समाप्त करने के लिए मिशन शुरू किया. 740 से अधिक एकलव्य स्कूल बनाये. एक लाख से अधिक बच्चों का नामांकन हुआ. 40 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती घोषित हैं. आदिवासी क्षेत्र के खदानों का एक हिस्सा आदिवासी गांवों के विकास के लिए निकालने का काम किया. 75 कमजोर जनजातीय के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट शुरू किया.

कांग्रेस ने किसी आदिवासी को राष्ट्रपति क्यों नहीं बनाया :

श्री शाह ने कहा : झामुमो सत्ता हासिल करने के लिए जिस कांग्रेस के साथ है, उस कांग्रेस ने वर्षों तक झारखंड की मांग को रोक कर रखा. अटल बिहारीजी के प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा ने झारखंड बनाया. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड को संवार रहे हैं. कांग्रेस ने कभी जनजातीय मंत्रालय नहीं बनाया. अटलजी की सरकार में जनजातीय मंत्रालय का गठन हुआ. राहुल बाबा आदिवासियों के कल्याण की बात करते हैं. छह दशक तक शासन करने के बाद भी उन्होंने किसी आदिवासी को राष्ट्रपति क्यों नहीं बनाया? इतने साल तक किसी आदिवासी को प्रतिनिधि क्यों नहीं बनाया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा की एक गरीब आदिवासी बेटी को महामहिम बनाकर देशभर के आदिवासी को गौरवान्वित किया.

घुसपैठिये हैं कांग्रेस का वोट बैंक :

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में राज्य में नक्सलवाद रहा. नरेंद्र मोदी दो बार प्रधानमंत्री बनने पर नक्सलवाद समाप्त कर विकास की गंगा बहायी. बूढ़ा पहाड़ पर इतने साल बाद दवाई की दुकान खुली, हेल्थ सेंटर भी बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70-70 साल तक राम मंदिर को रोक कर रखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम बनकर पांच साल में ही केस भी जीता और मंदिर भी बनाया. प्राण प्रतिष्ठा में राहुल बाबा को निमंत्रण दिया गया, तो वे नहीं आये. वे नहीं आये, क्योंकि वे अपने वोट बैंक से डरते हैं. घुसपैठ करनेवाले उनका वोट बैंक हैं. आज सबसे बड़ा खतरा ये घुसपैठिये हैं. वे आदिवासी गांव के अंदर बस्तियां बना रहे हैं. आदिवासी बेटियों से चुपके-चुपके शादी करने का प्रयास करते हैं. उनको अगर कोई रोक सकता है, तो केवल भाजपा रोक सकती है. श्री शाह ने कहा कि आज ये मणिशंकर अय्यर हमें धमकी देते हैं कि पाकिस्तान को सम्मान दीजिए. उनके पास एटॉमिक बम है. ‘इंडी एलायंस’ के नेता कहते है कि पीओके की बात मत करिये. पाकिस्तान के पास एटॉमिक बम है. मैं कांग्रेस पार्टी और इंडी एलायंस वालों से कहना चाहता हूं कि पीओके भारत का है. इसको कोई नहीं छीन सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें