Cricket: कॉसमॉस क्रिकेट अकादमी व आरएसए किड्स जीते
आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच खेले गये.
रांची. आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में कॉसमॉस क्रिकेट अकादमी ने बूटी सीए को दो विकेट से हराया. वहीं दूसरे मैच में आरएसए किड्स ने त्रिशुल क्रिकेट अकादमी को 113 रनों से पराजित किया. बूटी सीए: 7/235 (दीपेश 62, सुंदरम 71). कॉसमॉस सीए: 8/236 (गोल्डी 82, शुभम 53, नैतिक दो विकेट). आरएसए किड्स: 182 रन (अंश 27, खादिम 26, हर्ष व किशन तीन-तीन विकेट). त्रिशुल क्रिकेट अकादमी: 69 रन (बिपुल 21, विशन व प्रथम तीन-तीन विकेट).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है