18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशभर में इंजीनियरिंग में नामांकन शुरू, झारखंड में काउंसेलिंग भी नहीं

देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वहीं, राज्य सरकार की देखरेख में संचालित इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए काउंसेलिंग अब तक शुरू नहीं हो सकी है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) को इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन की जिम्मेदारी मिली है.

अभिषेक रॉय (रांची).

देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वहीं, राज्य सरकार की देखरेख में संचालित इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए काउंसेलिंग अब तक शुरू नहीं हो सकी है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) को इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन की जिम्मेदारी मिली है. नामांकन के लिए काउंसेलिंग कराने को लेकर जेसीइसीइबी को अब तक एजेंसी नहीं मिली है. जेसीइसीइबी ने इसके लिए अब तक दो बार टेंडर जारी किया. नामांकन के लिए विद्यार्थियों को 24 जून तक रजिस्ट्रेशन कराने को कहा था. विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली थी, लेकिन नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं होने से उन्हें परेशानी हो रही है. इधर केंद्र सरकार व देश के अलग-अलग राज्यों की ओर से संचालित इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जोसा की द्वितीय चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया अब अंतिम चरण पर हैं. ऐसे में अगर जल्द प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो विद्यार्थियों को विवश हो दूसरे राज्यों में नामांकन कराना पड़ेगा.

राज्य मेधा सूची से इन कॉलेजों में मिलेगा नामांकन :

राज्य मेधा सूची के आधार पर विद्यार्थियों को बीआइटी सिंदरी के 680 सीटों पर नामांकन मिलेगा. इसके अलावा सीआइटी टाटीसिलवे रांची (390), निलय एजुकेशन ट्रस्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन रांची (288), आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची (240), गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पलामू (300), यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी हजारीबाग (210), दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज (450 में राज्य कोटा सीट 338), चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज(420 में राज्य कोटा सीट 315), रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (480 में राज्य कोटा सीट 360), गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस बोकारो (360), बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर (157), केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट धनबाद (420), आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर (360), डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पलामू (180), मेरी लैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट जमशेदपुर (225), रामगोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोडरमा के 336 सीटों पर नामांकन मिलेगा.

दो बार निकाला गया टेंडर

:

जेसीइसीइबी ने वेब बेस्ड ऑनलाइन काउंसेलिंग और मल्टी टेबल पैरेलल काउंसेलिंग के लिए एजेंसी को चिह्नित करने के लिए पहली बार 19 जून को टेंडर जारी किया था. 26 जून तक एंजेंसी नहीं मिलने पर इसी दिन शाम को दोबारा टेंडर निकाला गया. दूसरी बार निकाले गये टेंडर के लिए एजेंसी का चयन दो जुलाई तक किया जाना है. इधर जेइइ मेंस के रिजल्ट के आधार पर राज्य मेधा सूची दो जुलाई को जारी होगी. मेधा सूची के आधार पर विद्यार्थियों को राज्य के 16 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 5496 सीटों पर नामांकन का मौका मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें