सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे सभी मतगणना केंद्र

मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की भी मदद ली जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 12:37 AM
an image

प्रमुख संवाददाता, रांची़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) के रविकुमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी मतगणना केंद्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे. पारदर्शी और त्रुटिहीन मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी के साथ वेबकास्टिंग की भी मदद ली जायेगी. निर्वाचन आयोग में सीइओ ने पत्रकारों से कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान इन माध्यमों से गलतियां पकड़ी गयी थीं. हालांकि, उनको समय रहते दुरुस्त कर लिया गया था. श्री रविकुमार ने कहा कि मतदान केंद्रों पर तैनात अधिकारियों और कर्मियों के पास एएसडी सूची होगी. सूची में स्वर्गीय हो चुके, दूसरी जगह शिफ्ट कर गये और अनुपस्थित मतदाताओं का विस्तृत ब्योरा रहेगा. इससे डुप्लीकेसी की संभावना क्षीण हो जायेगी. अब तक 166.82 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त : सीइओ के रविकुमार ने कहा है कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक राज्य में 166.82 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री और नकद जब्त किया गया है. निर्वाचन आयोग में सीइओ ने पत्रकारों से कहा कि राज्य पुलिस ने सबसे अधिक 121.96 करोड़ रुपये जब्त किये हैं. वहीं, वाणिज्य कर विभाग ने 8.43 करोड़, आबकारी विभाग ने 7.31 करोड़, वन विभाग ने 7.22 करोड़ व आयकर विभाग ने 1.62 करोड़ की जब्ती की है. एक्स पर ट्रेंडिंग में रहा हैशटैग वोट देने चलो अभियान रांची. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा कि शनिवार की शाम पांच से सात बजे तक चलाये गये #VoteDeneChalo अभियान में केवल एक्स (ट्विटर) पर 65 हजार से अधिक पोस्ट किये गये. यह पूरे भारत में एक्स पर ट्रेडिंग में रहा. एक्स के साथ इंस्टाग्राम, फेसबुक व यू-ट्यूब पर भी कई लोगों ने हैशटैग अभियान के लिए पोस्ट किया. केवल दो घंटों के अभियान में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के इंस्टाग्राम हैंडल पर 50 हजार से अधिक व्यूज आये. सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सोशल मीडिया हैंडल्स को भी टैग करते हुए राज्य के मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता अभियान में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version