Jharkhand Election Result 2024 : पहले पोस्टल बैलेट और उसके बाद इवीएम से शुरू होगी गिनती
Ranchi News : रांची जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी.
Jharkhand Election Result 2024 : रांची जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. पहले पोस्टल बैलेट से हुई वोटिंग की गिनती की जायेगी. इसके बाद इवीएम मशीन से मतगणना का काम शुरू होगा. पहला रुझान सुबह 10 बजे से मिलना चालू हो जायेगा. दोपहर 12 बजे के बाद दलों का परफार्मेंस मिलना शुरू होगा, जिसके बाद प्रत्याशियों की स्थिति का आकलन किया जा सकता है. हालांकि तीन बजे के बाद स्थिति और साफ हो जायेगी. इसके बाद भी जीत-हार का फैसला अंतिम राउंड की मतगणना पूर्ण होने पर ही होगा.
मतगणना की तैयारी पूरी
इधर, मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मतदान केंद्रों के हिसाब से मतगणना टेबल की संख्या तय की गयी है. सबसे कम 18 राउंड सिल्ली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए निर्धारित किये गये हैं. इसके बाद तमाड़ और रांची विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 राउंड में मतों की गिनती की जायेगी. मांडर के लिए 20, खिजरी के लिए 21, कांके लिए 22 और हटिया विधानसभा क्षेत्र के लिए सबसे अधिक 23 राउंड में मतगणना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है