रांची : कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी का जन्म दिवस मनाया. अल्बर्ट एक्का चौक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दे कार्यकर्ताओं ने कोरोना सेनानियों, सफाई कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों व गरीबों को भोजन करा उनका अभार प्रकट किया. वहीं शहीद जवानों की शहादत पर दो मिनट का मौन रखा गया. बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामेश्वर उरांव के निर्देश पर श्री गांधी के जन्मदिन पर उत्सव आयोजित न कर शहीदों, कोरोना सेनानियों व सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया जा रहा है. मंत्री बन्ना गुप्ता व बादल पत्रलेख ने कार्यक्रम में शिरकत की.
उन्होंने इंस्पेक्टर दरोगा प्रसाद राय समेत 13 पुलिसकर्मियों और 25 मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया. मौके पर दोनों मंत्रियों ने लोगों को भोजन कराया और उनके साथ जमीन पर बैठ कर खुद भी भोजन किया. कार्यक्रम में पार्टी प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डाॅ राजेश गुप्ता छोटू, सुलतान अहमद व गजेंद्र सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया. इस अवसर पर विभय शाहदेव, नियेल तिर्की, जितेंद्र त्रिवेदी, फिरोज रिजवी मुन्ना, अजय सिंह, राखी कौर, सोनी नायक सहित अन्य मौजूद थे.
सूखा राशन और मिठाई बांटें : राहुल गांधी का जन्मदिन रांची महानगर कांग्रेस ने सादगी से मनाया. संजय पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चुटिया, जगन्नाथपुर व गुरुनानक होम फॉर हैंडिकैप्ड चिल्ड्रेन में बच्चों के बीच टॉफी, मिठाई, खिलौना आदि बांटा. मौसी बाड़ी मैदान में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक इरफान अंसारी, नमन बिक्सल कोनगाड़ी, दीपिका पांडे, भूषण बाड़ा, अंबा प्रसाद शामिल हुए.
इधर रांची महानगर युवा कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी का जन्मदिन मानवता दिवस के रूप में मनाया.इधर झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल के नेतृत्व में चुटिया में छोटे बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री, बिस्किट, टॉफी का वितरण किया गया.
Posted by : Pritish Sahay