21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश का पहला डिजिटल खिलाड़ी पोर्टल झारखंड में लॉन्च, खिलाड़ियों की समस्या के समाधान में बनेगा मददगार

झारखंड में देश का पहला डिजिटल खिलाड़ी पोर्टल लॉन्च हुआ. इस पोर्टल के तहत जहां खिलाड़ियों की समस्याओं का समाधान होगा, वहीं खेल और खिलाड़ियों को तराशने का प्रयास भी शुरू हो गया है. यह पोर्टल स्पोर्ट्स डिजिटाइजेशन की सोच को मजबूत आधार देता है.

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड को खेल की नर्सरी बनाने के लक्ष्य के साथ खेल और खिलाड़ियों के संपूर्ण विकास के लिए जोहार खिलाड़ी स्पोर्ट्स इंटीग्रेटेड पोर्टल की शुरुआत की है. इसके तहत झारखंड स्पोर्ट्स डिजिटिजेशन सोच के साथ यह पहला ऐसा पोर्टल देश में रखा है, जो राज्य के प्रतिभाशाली और मेहनती खिलाड़ियों के हुनर को और तराशने का प्रयास करेगा.

कई मायने में खास है पोर्टल

मुख्यमंत्री द्वारा शुरु किया गया यह पोर्टल स्पोर्ट्स डिजिटाइजेशन की सोच को मजबूत आधार देता है. एक ही पोर्टल पर खिलाड़ी, प्रशिक्षक, रेफरी, सभी खेल अकादमी, खेल मैदान, खेल स्टेडियम की जानकारी उपलब्ध है. वहीं, पोर्टल पर भविष्य में राज्य में आयोजित होने वाले राज्य और जिला स्तरीय प्रतियोगिता की जानकारी भी मिल सकेगी.

पोर्टल से 32 खेल को जोड़ा गया

इस पोर्टल में प्रत्येक खिलाड़ियों का विस्तृत डेटाबेस और उनके द्वारा खेले गए प्रतियोगिताओं की जानकारी एक क्लिक में मिल सकेगी. पोर्टल से कुल 32 खेल को जोड़ा गया है, ताकि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त सभी 32 खेल के खिलाड़ियों को लाभ मिल सके. हर खेल में रजिस्टर्ड अकादमी, रजिस्टर्ड खिलाड़ी, हो चुके और होने वाले प्रतियोगिताओं की जानकारी एक जगह पर उपलब्ध होगी. इसके जरिए हर जिले के जिला खेल पदाधिकारी जिला के नोडल अधिकारी होंगे, जो अपने जिला में चल रहे खेल गतिविधि की मॉनिटरिंग कर पायेंगे. वहीं, खेल विभाग राज्य में चल रहे खेल गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर सकेगा. वर्तमान में फुटबॉल, हॉकी, आर्चरी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, भारत्तोलन और कुश्ती से संबंधित रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रगति पर है1 भविष्य में कुल 32 खेल को शामिल करने की योजना है.

Also Read: झारखंड : रामगढ़ में मंत्री बन्ना गुप्ता और सत्यानंद भोक्ता को युवाओं का झेलना पड़ा विरोध, जानें पूरा मामला

खिलाड़ियों की समस्याओं का होगा निवारण

राज्य के खिलाड़ी जिन्हें किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वे अपनी समस्याओं को पोर्टल के माध्यम से सीधे जिला खेल पदाधिकारी और खेल विभाग तक पहुंचा सकेंगे. पदाधिकारियों द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

पंचायत से लेकर राजधानी तक बन रहा नेटवर्क

खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य पोटो हो खेल योजना का शुभारंभ किया गया है. इसके तहत ग्रामीण स्तर पर खेल का मैदान तैयार हो रहा है. सरकार पंचायत से लेकर राजधानी तक नेटवर्क बनाने की तैयारी में है, ताकि खेल के विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित हो और खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें