Ranchi news : वन्य प्राणियों के संरक्षण मामले में कोर्ट ने प्रगति रिपोर्ट मांगा
झारखंड हाइकोर्ट में हुई सुनवाई
रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने लातेहार के जंगल में हाथी के बच्चे की माैत को लेकर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने पक्ष सुनने के बाद मामले में स्टेटस रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया. यह भी जानना चाहा कि वन विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए क्या कदम उठाये गये हैं. मामले की अगली सुनवाई सात फरवरी 2025 को होगी. उल्लेखनीय है कि लातेहार के जंगल में हाथी के बच्चे की मौत के बाद एक सप्ताह से उसका शव पड़े होने से संबंधित प्रभात खबर में प्रकाशित खबर को झारखंड हाइकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए उसे जनहित याचिका में तब्दील कर दिया था. इस मामले में विधायक सरयू राय की ओर से हस्तक्षेप याचिका दायर की गयी है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सरकार से यह बताने को कहा था कि वन विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए क्या कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है