Loading election data...

COVID-19: लैब टेक्नीशियनों ने किया रिम्स निदेशक और अधीक्षक का घेराव

रिम्स के लैब टेक्नीशियनों ने शुक्रवार को रिम्स निदेशक व अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया. लैब टेक्नीशियन सबसे पहले अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप के कार्यालय पहुंचकर घेराव किया. कर्मचारियों का कहना था कि उनको पर्याप्त सुरक्षा नहीं मुहैया करायी जा रही है. अगर ऐसी व्यवस्था रहेगी तो हम जांच में सहयोग कैसे कर पायेंगे.

By AmleshNandan Sinha | May 1, 2020 10:36 PM

रांची : रिम्स के लैब टेक्नीशियनों ने शुक्रवार को रिम्स निदेशक व अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया. लैब टेक्नीशियन सबसे पहले अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप के कार्यालय पहुंचकर घेराव किया. कर्मचारियों का कहना था कि उनको पर्याप्त सुरक्षा नहीं मुहैया करायी जा रही है. अगर ऐसी व्यवस्था रहेगी तो हम जांच में सहयोग कैसे कर पायेंगे.

Also Read: सरकार स्पेशल बसों से मजदूरों को पहुंचायेगी घर, CM हेमंत ने हटिया स्टेशन पर तैयारियों का लिया जायजा

अधीक्षक डॉ कश्यप ने लैब टेक्नीशियन को सुरक्षा के लिए प्रर्याप्त उपकरण उपलब्ध कराने का आश्वसन दिया. इसके बाद सभी कर्मचारी रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह के कार्यालय पहुंचे. निदेशक को बताया कि 33 लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति कर ली गयी है, लेकिन योगदान के लिए आदेश जारी नहीं किया जा रहा है.

माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कम आदमी से काम लिया जा रहा है, जिससे कुछ ही लैब टेक्नीशियन पर पूरा लोड़ आ गया है. ऐसे में योगदान पर प्रबंधन फैसला ले. निदेशक ने कहा कि सरकार को फैसला लेना है. आदेश मिलते ही योगदान का आदेश जारी कर दिया जायेगा.

आपको बता दें कि गुरुवार को रांची के तीन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया था. इसमें रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कार्यरत एक कर्मी भी शामिल है. कर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को अगले चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version