Covid-19 Lockdown : 31 जुलाई तक स्कूल-कॉलेजों में नहीं होगा एडमिशन, पढ़ाई भी शुरू नहीं होगी

Jharkhand News, Covid-19 Lockdown : रांची : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से झारखंड में 31 जुलाई तक स्कूल-कॉलेजों में कोई दाखिला नहीं होगा. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने स्कूलों में शिक्षक, छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों के आने पर पाबंदी लगा दी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की स्कूली शिक्षा और साक्षरता सचिव अनीता करवल ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को इस बाबत पत्र लिखकर निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2020 8:42 PM
an image

रांची : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से झारखंड में 31 जुलाई तक स्कूल-कॉलेजों में कोई दाखिला नहीं होगा. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने स्कूलों में शिक्षक, छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों के आने पर पाबंदी लगा दी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की स्कूली शिक्षा और साक्षरता सचिव अनीता करवल ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को इस बाबत पत्र लिखकर निर्देश दिया है.

केंद्र के आदेश के बाद राज्य सरकार इसे प्रदेश में लागू करने की तैयारी कर रही है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता सचिव अनीता करवाल ने निर्देश दिया है कि स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक और कर्मचारी 31 जुलाई तक संस्थान नहीं आयेंगे. वह घर से ही काम करेंगे.

स्कूल कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन डिजिटल कंटेंट वे घर से ही भेजेंगे. इसके लिए स्कूल या अन्य जगहों पर आने की जरूरत नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार ने 29 जून को जो निर्देश स्कूल-कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों के लिए जारी किया था, उसका कठोरता से पालन किया जाये.

Also Read: हेमंत सोरेन सरकार को झारखंड हाइकोर्ट की फटकार, कहा : जो भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये

केंद्र के निर्देश के बाद झारखंड के स्कूलों में शिक्षकों की ओर से चलाये जा रहे कई काम बंद हो जायेंगे. स्कूलों में पहली, छठी, 9वीं क्लास के लिए चल रही नामांकन की प्रक्रिया बंद हो जायेगी. साथ ही, बच्चों को स्कूलों में ही दी जा रही पाठ्य-पुस्तक और मध्याह्न भोजन योजना के चावल वितरण की प्रक्रिया भी बंद करनी पड़ेगी.

आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर सरकारी स्कूलों में दो-दो शिक्षक पिछले महीने से ही रोटेशन के आधार पर स्कूल आ रहे थे. वे स्कूलों में ही नामांकन, पुस्तक वितरण, चावल वितरण समेत अन्य कार्य कर रहे थे. प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश के बाद स्कूलों में सभी शिक्षकों को बुलाया जाने लगा. सभी शिक्षक हर दिन अपने काम की रिपोर्ट भेजने लगे. केंद्र के निर्देश के बाद निजी स्कूलों को भी ऑफलाइन फीस कलेक्शन से लेकर एडमिशन की प्रक्रिया बंद करनी होगी.

लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद हैं, लेकिन शिक्षकों को अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र के बच्चों को छोटे-छोटे समूह में पढ़ाने का निर्देश दिया गया था. इसके लिए ‘गांव चलें’ अभियान शुरू किया गया था. अब इस पर भी ब्रेक लग जायेगी. इसमें हर दिन दो घंटे उन बच्चों को पढ़ाया जाना था, जिन्हें डिजिटल कंटेंट नहीं मिल पा रहा है.

Also Read: हेमंत सोरेन सरकार झारखंड के 1000 कामगारों को भेजेगी नेवी के बड़े प्रोजेक्ट पर, सैलरी मिलेगी जबरदस्त

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने कहा है कि राज्य के स्कूलों में आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों के आधार पर काम हो रहा है. राज्य सरकार केंद्र के निर्देश पर जो भी फैसला लेगी, उसका पालन किया जायेगा.

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version