13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 : CM हेमंत से मिले मैत्री के चेयरमैन टी श्रीनिवास राव, दिये एक लाख मास्क

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से शनिवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन टी श्रीनिवास राव ने मुलाकात की. इस दौरान टी श्रीनिवास राव ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए एक लाख वासेबल एंड री-यूज मास्क राज्य सरकार को दिया.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से शनिवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन टी श्रीनिवास राव ने मुलाकात की. इस दौरान टी श्रीनिवास राव ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए एक लाख वासेबल एंड री-यूज मास्क राज्य सरकार को दिया.

Also Read: Google के लिए काम करेंगे झारखंड के तीन छात्र, बीआइटी मेसरा व देवघर में कर रहे पढ़ाई

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न संकट की इस घड़ी में सभी लोग एकजुट होकर वैश्विक महामारी में आपसी सहयोग और सद्भाव से अपनी भूमिका निभाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में स्वयंसेवी संस्थानों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है. कोरोना वायरस की इस लड़ाई को हम सब मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे.

Also Read: झारखंड लौटने के इंतजार में 5.50 लाख लोग, दिल्ली-महाराष्ट्र के 90 हजार प्रवासी की वापसी से हो सकता है कोरोना विस्फोट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर व लोगों को धैर्य रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि अभी सरकार का सार फोकस प्रवासी मजदूरों को झारखंड वापस लाने पर है. उन्होंने प्रवासी मजदूर व लोगों को आश्वस्त किया कि इनलोगों को झारखंड वापस लाने में कुछ समय जरूर लगेगा, लेकिन सभी को उनके घर अवश्य लाया जायेगा. राज्य सरकार अन्य राज्य की सरकारों से बात कर अधिक संख्या में ट्रेनों के परिचालन का प्रयास कर रही है, ताकि अधिक से अधिक प्रवासी मजदूर व अन्य लोग अपने घर वापस आ सकें.

Also Read: Arrear Scam : रांची विश्विविद्यालय ने गलत जानकारी देकर निकाल लिये 50 करोड़ रुपये

इस मौके पर मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन टी श्रीनिवास राव ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि हमारी यह छोटी-सी कोशिश है, ताकि कोरोना के जंग में लड़नेवाले लड़ाकू को कुछ सहयोग हो सके. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि इस जंग में जहां तक हो सकेगा, हमारा सहयोग राज्य सरकार को मिलता रहेगा. इस अवसर पर मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर जे सतीश समेत एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें