10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 : रिकवरी रेट में तेजी से आयी है गिरावट, 30 दिन पहले रिकवरी रेट 74.29% था, जो घट कर अब 35.50% हो गया

राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एक ओर संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, तो दूसरी ओर रिकवरी रेट गिर रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें, तो चार जुलाई को राज्य का रिकवरी रेट 74.29 फीसदी था

रांची : राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एक ओर संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, तो दूसरी ओर रिकवरी रेट गिर रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें, तो चार जुलाई को राज्य का रिकवरी रेट 74.29 फीसदी था, जो 30 दिन बाद यानी चार अगस्त को गिर कर 35.50 फीसदी तक पहुंच गया है.

विशेषज्ञों का कहना है कि रिकवरी रेट में गिरावट चिंताजनक है, क्योंकि पहले की तुलना में संक्रमित अब कम समय में स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं. ऐसे में रिकवरी रेट घटने के बजाय बढ़ना चाहिए. पर ऐसा नहीं हो रहा है. तीन अगस्त तक राज्य में कुल संक्रमित 13,500 थे. एक्टिव केस की संख्या 8,581 थी. वहीं 4,794 लोग स्वस्थ हुए.

कोविड मैनेजमेंट के लिए तीन डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित : राजधानी में कोविड मैनेजमेंट के लिए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने एक टीम का गठन किया है. टीम तीन डीएसपी के नेतृत्व में काम करेगा. सभी टीम को कोरोना संक्रमित जवान का इलाज कराने, पुलिसकर्मियों के रहने के लिए बने कोविड सेंटर की व्यवस्था संभालने, स्वस्थ्य जवानों के लिए रहने की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसके साथ ही टीम को पुलिस अफसरों और जवानों को अन्य सुविधा प्रदान करने की भी जिम्मेवारी दी गयी है.

रिकवरी रेट में सुधार का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन घट रहा है. संक्रमित पहले की अपेक्षा जल्द स्वस्थ हो रहे हैं, लेकिन संक्रमित ज्यादा मिल रहे हैं. अगले 30 दिन में स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है.

– डॉ प्रदीप भट्टाचार्य, आइसीयू इंचार्ज

राज्य के कई जिलों में स्वस्थ होने वालों की स्थिति ठीक : राज्य के कई जिलों में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर अच्छी है. तीन अगस्त तक कोडरमा में कुल संक्रमितों की संख्या 657 थी, जबकि 302 लोग स्वस्थ हो चुके थे. वहीं पलामू में कुल संक्रमित 524 में से 238 स्वस्थ हुए हैं. सिमडेगा में 550 लोग संक्रमित हुए, जिसमें 392 ठीक हो गये हैं. इसके अलावा लोहरदगा, कोडरमा, दुमका, सरायकेला में भी संक्रमित तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं.

अनुबंध कर्मियों की हड़ताल से कोराेना सैंपलिंग का काम प्रभावित : सदर अस्पताल में मंगलवार को अनुबंध कर्मचारियों की हड़ताल के कारण कोरोना सैंपलिंग का काम प्रभावित रहा. टेक्नीशियन व पारा मेडिकल स्टाफ के काम नहीं करने से सामान्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को कम सैंपल लिया गया. इसके अलावा साक्षात्कार के लिए बुलाये गये लोगों को सिविल सर्जन कार्यालय में प्रवेश नहीं मिलने पर अभ्यर्थियों को वापस लौटना पड़ा.

अभ्यर्थी ताला बंद हाेने के कारण साक्षात्कार स्थल तक नहीं पहुंच पाये. इसके अलावा सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित रहीं. बुधवार को भी हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है. हालांकि सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है़ वैकल्पिक व्यवस्था की भी तैयारी है़

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें