Jharkhand News: रांची में आज कहां-कहां मिलेगी कोरोना वैक्सीन की खुराक, यहां देखें पूरी लिस्ट

झारखंड अभी कोरोना फ्री है. इसके बावजूद लोग एहतियात बरतना शुरू कर दिये हैं. अगर आपने कोराेना का बूस्टर डोज या 15 साल के बच्चों को वैक्सीन नहीं दिलाये हैं, ताे हम रांची के वैक्सीनेशन सेंटर का लिस्ट दे रहे हैं.

By Samir Ranjan | December 22, 2022 6:29 AM

Jharkhand News: चीन में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. इसके तहत भारत में ओमिक्रॉन सबवैरिएंट BF.7 के तीन मामले सामने आये हैं. इसको लेकर देश समेत झारखंड भी अलर्ट है. कोरोना की आहट के साथ ही अब लोग कोरोना वैक्सीन सेंटर ढूंढना शुरू कर दिये हैं. वैसे बता दें कि झारखंड कोरोना फ्री राज्य है. वर्तमान में राज्य में एक भी कोरोना के मरीज नहीं हैं. इसके बावजूद लोग एक बार फिर एहतियात बरतना शुरू कर दिये हैं.

Jharkhand news: रांची में आज कहां-कहां मिलेगी कोरोना वैक्सीन की खुराक, यहां देखें पूरी लिस्ट 3

अलर्ट मोड में झारखंड सरकार

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी कहा कि कोरोना को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड में है. इसपर गंभीरता से नजर बनाए हुए है. साथ ही मंत्री ने लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान राज्य सरकार ने लोगों के हित के लिए कई आवश्यक कदम उठाएं और उसका परिणाम भी सकारात्मक रहा.

Jharkhand news: रांची में आज कहां-कहां मिलेगी कोरोना वैक्सीन की खुराक, यहां देखें पूरी लिस्ट 4

रांची शहर में 31 और गांव में 14 जगहों पर लगेगा टीका

इधर, लोग कोरोना की आहट के साथ एहतियात बरतना भी शुरू कर दिया है. वहीं, लोग वैक्सीनेशन सेंटर भी तलाशने लगे हैं, तो आइये हम आपको बताते हैं कि रांची के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कहां-कहां वैक्सीनेशन सेंटर हैं, जहां आप बूस्टर डोज समेत अन्य डोज ले सकते हैं. रांची शहर में 31 जगहों पर वैक्सीन ले सकते हैं, वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में 14 जगहों पर वैक्सीनेशन करा सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी लिस्ट.

Also Read: चीन में बढ़े Corona के केस, अलर्ट मोड में झारखंड सरकार, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही ये बात

रांची शहर में वैक्सीनेशन सेंटर

18 से अधिक आयु वर्ग के लिए रांची शहर में 31 जगहों पर कोविड टीकाकरण केंद्र बनाया गया है.
– फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी
– रजिस्ट्री ऑफिस, डीसी ऑफिस
– UCHC, रिसलदारनगर
– सदर
– हाईकोर्ट
– पुलिस लाइन
– अटल क्लिनिक, सिरमटोली
– अटल क्लिनिक, कांटाटोली
– अटल क्लिनिक, कर्बला चौक
– अटल क्लिनिक, बांधगाड़ी, बूटी
– अटल क्लिनिक, भामटोली, बरियातू
– अटल क्लिनिक, तिरिल, कोकर
– अटल क्लिनिक, लोहर वर्द्धमान कंपाउंड
– अटल क्लिनिक, जोगा पहाड़, मोरहाबादी
– अटल क्लिनिक, गोंडा, कांके रोड
– अटल क्लिनिक, टीवी टावर, रातू रोड
– अटल क्लिनिक, रंका टोली, पंडरा
– अटल क्लिनिक, कल्याणपुर, हटिया
– अटल क्लिनिक, बस स्टैंड, धुर्वा
– अटल क्लिनिक, गिरजाटोली
– अटल क्लिनिक, बेल बगान, लोवाडीह, समलौंग
– जैप-1
– HEC- हेल्थ वेलनेस सेंटर
– MH, नामकुम
– CCL
– Rims
– हटिया रेलवे
– एजी ऑफिस
– मेकॉन
– आंगनबाड़ी स्पेशल
– कुटे बस्ती, धुर्वा.

रांची ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर

रांची ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में 15-17 आयु वर्ग के लिए 14 जगहों पर कोविड टीकाकरण केंद्र बनाया गया है.
– अनगड़ा स्पेशल स्कूल
– बेड़ो स्पेशल स्कूल
– बुंडू स्पेशल स्कूल
– बुढ़मू स्पेशल स्कूल
– चान्हो स्पेशल स्कूल
– कांके स्पेशल स्कूल
– CHC लापुंग स्पेशल स्कूल
– CHC मांडर स्पेशल स्कूल
– CHC नामकुम स्पेशल स्कूल
– CHC ओरमांझी स्पेशल स्कूल
– रातू स्पेशल स्कूल
– सिल्ली स्पेशल स्कूल
– सोनाहातू स्पेशल स्कूल
– तमाड़ स्पेशल स्कूल.

Next Article

Exit mobile version