रांची : झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में एक और विदेशी जमाती में शनिवार को कोरोना वायरस (Covid19) के संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह व्यक्ति त्रिनिदाद एंड टोबेगो से यहां आया था. मार्च के अंत में हिंदपीढ़ी के नाला रोड स्थित एक मस्जिद से जिन 17 लोगों को खेलगांव के आइसोलेशन सेंटर पहुंचाया गया था, उनमें यह मौलाना भी शामिल था.
Also Read: रांची सदर अस्पताल में महिला का प्रसव कराने वाली डॉक्टरों की टीम की होगी Covid19 जांच
तबलीगी जमात से जुड़ा यह 33 वर्षीय मौलाना खेलगांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती है. पहली जांच में उसकी रिपोर्ट निगेविट आयी थी, लेकिन दूसरी जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. संक्रमित शख्स त्रिनिदाद एंड टोबैगो का रहने वाला है. इसी ग्रुप की मलयेशिया की एक 22 वर्षीय युवती में सबसे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद अब तक हिंदपीढ़ी में 18 लोगों में इसका संक्रमण फैल चुका है.
राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के निदेशक डीके सिंह ने इसकी पुष्टि की है. इस तरह हिंदपीढ़ी में कोविड19 के मरीजों की संख्या 18 हो गयी है, जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा बढ़कर 33 तक पहुंच गया है. कोरोना के मामले में हिंदपीढ़ी झारखंड का हॉट स्पॉट बन चुका है. यदि इसकी रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा, जल्दी ही रांची कोरोना का रेड जोन बन जायेगी.
Also Read: रांची में भी कोरोना वारियर से बदसलूकी, हिंदपीढ़ी को सैनिटाइज करने गये निगम कर्मियों पर लोगों ने थूका
ज्ञात हो कि शुक्रवार (17 अप्रैल, 2020) को राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के तीन नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हो गयी थी. तीन नये मरीज रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी के थे, जहां सभी मरीज या तो तबलीगी जमात के मरकज से लौटे हुए लोग थे अथवा उनके संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए.
रांची में कुल संक्रमितों की संख्या 18 हो गयी है. शुक्रवार को संक्रमित पाये गये लोगों में 32 वर्ष का एक युवक है, जो पहले संक्रमित पाये गये लोगों के संपर्क में आया था. इसके अलावा उसका बड़ा भाई 35 वर्षीय युवक और उसकी 24 वर्षीया पत्नी उसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए.
राज्य में अब तक बोकारो में नौ, हजारीबाग में दो, कोडरमा, धनबाद, गिरिडीह, सिमडेगा में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं. राज्य में अब तक पाये गये कुल 33 संक्रमितों में से 29 या तो तबलीगी जमात से जुड़े हैं अथवा उनके लोगों के माध्यम से संक्रमित हुए हैं.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि 31 मार्च, 2020 को राज्य में पहली बार कोरोना वायरस का मरीज मिला था. यह एक 22 साल की युवती थी, जो मलयेशिया से आयी थी. दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शिरकत करने बाद रांची पहुंची इस महिला ने ही 18 लोगों को संक्रमित किया है. एक साथ 5 लोगों के संक्रमित पाये जाने के बाद हिंदपीढ़ी को पूरी तरह सील कर दिया गया था.
Also Read: लॉकडाउन में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों को मदद दिलाने के लिए उपवास पर बैठे भाजपा के कई विधायक
हालांकि, सरकार और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं हो पा रहा है. पिछले दिनों कुछ लोगों के लोहरदगा जाने की खबर आयी, तो कुछ लोगों के रामगढ़ जिला के चितरपुर जाने से हड़कंप मच गया था.
बहरहाल, प्रशासन पूरे इलाके को सैनिटाइज करने में लगा हुआ है. सैनिटाइजेशन का काम दिन में भी और रात में भी चल रहा है. हिंदपीढ़ी के तमाम इंट्री प्वाइंट्स को बंद कर दिया गया है. हर गली-चौराहे पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है, ताकि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकलें.