Covid19 in Jharkhand: बुंडू के जंगलों में होगा कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार, सरकार ने जमीन चिह्नित किया
Covid19 in Jharkhand: those who dies of corona in ranchi to be cremated in the forests of bundu रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण से झारखंड की राजधानी रांची में मरने वालों का अंतिम संस्कार बुंडू के जंगलों में किया जायेगा. राज्य सरकार ने रांची के बुंडू के जंगलों में इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली है. अन्य जिलों में भी घनी आबादी के इलाकों से दूर जमीन चिह्नित करने के निर्देश संबद्ध अधिकारियों को दिये गये हैं.
रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण से झारखंड की राजधानी रांची में मरने वालों का अंतिम संस्कार बुंडू के जंगलों में किया जायेगा. राज्य सरकार ने रांची के बुंडू के जंगलों में इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली है. अन्य जिलों में भी घनी आबादी के इलाकों से दूर जमीन चिह्नित करने के निर्देश संबद्ध अधिकारियों को दिये गये हैं.
राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी झारखंड हाइकोर्ट को दी. झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ रविरंजन एवं सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने इस संबंध में दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना के मरीज की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार किया जाये. इस दिशा-निर्देश के साथ ही हाइकोर्ट ने याचिका निष्पादित कर दी.
सुनवाई के दौरान सरकार ने बताया कि झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत के बाद केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत ही अंतिम संस्कार किया गया है और भविष्य में भी इसका पालन किया जायेगा. सरकार ने न्यायालय को बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना मरीज की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया है.
Also Read: लॉकडाउन में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों को मदद दिलाने के लिए उपवास पर बैठे भाजपा के कई विधायक
कोर्ट को सरकार ने बताया कि सभी जिलों में जमीन चिह्नित की जा रही है. रांची के लिए बुंडू के जंगलों में जमीन चिह्नित भी कर ली गयी है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में मिले हैं. यहां के एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि 17 अप्रैल, 2020 को राज्य के आइसोलेशन सेंटर से 53 लोगों को घर जाने की अनुमति मिल गयी.
ज्ञात हो कि राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के तीन नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हो गयी है. तीन नये मरीज रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी के हैं, जहां सभी मरीज या तो तबलीगी जमात के मरकज से लौटे हुए लोग थे अथवा उनके द्वारा संक्रमित लोग हैं.
Also Read: रांची के हिंदपीढ़ी में 3 नये कोरोना पॉजिटिव मामले, झारखंड में 32 लोग कोरोना संक्रमित
रांची में कुल संक्रमितों की संख्या 17 हो गयी है. शुक्रवार को संक्रमित पाये गये लोगों में 32 वर्ष का एक युवक है, जो पहले संक्रमित पाये गये लोगों के संपर्क में आया था. इसके अलावा उसका बड़ा भाई 35 वर्षीय युवक और उसकी 24 वर्षीया पत्नी उसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.
राज्य में अब तक बोकारो में नौ, हजारीबाग में दो, कोडरमा, धनबाद, गिरिडीह, सिमडेगा में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं. राज्य में अब तक पाये गये कुल 32 संक्रमितों में से 28 या तो तबलीगी जमात से जुड़े रहे हैं अथवा उनके लोगों के माध्यम से संक्रमित हुए हैं.